अहमदाबाद, 8 मार्च . आईपीएल 2025 में बुधवार को शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस (जीटी) अपने घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. जीटी इस समय बहुत ही अच्छी लय से गुजर रही है. उनके सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करके जीत का रास्ता पकड़ लिया है. गिल और सैमसन की टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज और संभावित XII पर नजर डालते हैं.
टीम न्यूज और संभावित XII
गुजरात के खेमे को कैगिसो रबाडा की कमी खलेगी जो निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौट चुके हैं. गुजरात ने पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर भेजकर एक बहुत बड़ा तरुप का इक्का चला था. इस मैच में भी वॉशिंगटन को मौका मिल सकता है
गुजरात टाइटंस संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया/शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उनके ओपनर यशस्वी जायसवाल फॉर्म में लौट आए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 67 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसकी वजह से टीम 200 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल कर पाई थी. राजस्थान के लिए समस्या उनका मध्य क्रम है, नीतीश राणा और रियान पराग अभी तक एकाध मैच को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके गेंदबाज अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), 2. यशस्वी जायसवाल, 3. रियान पराग, 4. नितीश राणा, 5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6. शिमरोन हेटमायर, 7. शुभम दुबे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. महीश थीक्षाना, 11. संदीप शर्मा, 12. कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे
कैसी रहेगी पिच
अहमदाबाद की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के मुफीद होती है. दूसरी पारी में यहां पर ओस भी देखने को मिलती है. यहां पर 200 से अधिक रन बनते हुए भी देखे गए हैं. पिछला मैच जब यहां पर जीटी खेली थी तो यहां पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे और जीत हासिल की थी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने वारबर्ग, एडीआईए से 7,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी दी
नेशनल हेराल्ड मामला : गुजरात में भाजपा का 'हल्ला बोल', सोनिया-राहुल के खिलाफ प्रदर्शन
Samsung Galaxy M56 5G Launched in India With 50MP Camera, Slim 7.2mm Design: Price and Key Features
सागरिका घाटगे और कार्तिक आर्यन की पुरानी तस्वीर में छिपा एक खास संदेश
क्या है कैटी पेरी का अंतरिक्ष मिशन? जानें इस ऐतिहासिक यात्रा के बारे में!