मुंबई, 9 मई . भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीना ऐतिहासिक रहा. इस दौरान सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) इनफ्लो 26,632 करोड़ रुपए रहा. देश में एसआईपी निवेश का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से शुक्रवार को दी गई.
एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में सक्रिय एसआईपी खातों की संख्या बढ़कर 8.38 करोड़ हो गई है, जो कि मार्च में 8.11 करोड़ थी. यह दिखाता है कि लोग लंबी अवधि के नजरिए से एसआईपी में निवेश कर रहे हैं.
अप्रैल में 46 लाख नए एसआईपी खाते खुले हैं, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 40.19 लाख था.
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर, मैनेजर रिसर्च, हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “निरंतर इनफ्लो निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार को दर्शाता है, जिसे मजबूत कॉर्पोरेट आय, अच्छे मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल और पसंदीदा एसेट क्लास के रूप में इक्विटी की ओर निरंतर झुकाव से समर्थन मिल रहा है.”
उन्होंने कहा, “बीते महीने कोई नया फंड भी लॉन्च नहीं हुआ है जो दिखाता है कि निवेशक मौजूदा फंड्स में ही निवेश कर रहे हैं. यह निवेशकों में भारतीय इक्विटी बाजारों की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं में उनके विश्वास का प्रमाण भी है.”
एसआईपी के साथ एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अप्रैल में बढ़कर अपने ऑल-टाइम हाई 70 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इसे पहले मार्च में यह आंकड़ा 65.74 लाख करोड़ रुपए पर था.
अप्रैल में लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स में 2,671.46 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जो कि मार्च में 2,479.31 करोड़ रुपए का था.
बीते महीने मिडकैप फंडों में 3,313 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है जो मार्च में 3,438.87 करोड़ रुपए से मामूली रूप से कम है.
स्मॉलकैप फंडों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अप्रैल में 3,999.95 करोड़ रुपए जुटाए, जो पिछले महीने के आंकड़े 4,092 करोड़ रुपए से मामूली रूप से कम है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
मकान में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मकान ध्वस्त
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट ˠ
चेहरे पर सुकून, दिल में खुशी... धर्मशाला से लौट रहे खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था ट्रेन में रिएक्शन
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Operations with Advanced Automation