नई दिल्ली, 15 अप्रैल . आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. यह रोमांचक भिड़ंत चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी.
पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन में पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम भी अच्छी फॉर्म में है. दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 33 मुकाबलों में कोलकाता ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब केवल 12 मैचों में ही विजयी रही है. हालांकि, साल 2022 के बाद से दोनों टीमों के बीच संतुलन देखने को मिला है. इस अवधि में दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो में जीत हासिल हुई है.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेली थी, जिससे उन्होंने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है. उनके साथ-साथ मार्कस स्टॉयनिस ने भी अंत में आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को 245 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था.
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जहां उच्च स्कोरिंग मैच की उम्मीद रहती है. हालांकि, तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से कुछ सहायता मिलती है. ऐसे में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए संतुलित चुनौती हो सकती है. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे स्पिन गेंदबाज खास भूमिका निभा सकते हैं.
दूसरी ओर, केकेआर की बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें रोकना पंजाब किंग्स के लिए जरूरी होगा. यह जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जो डिकॉक को टी20 में आठ पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं. वहीं नरेन को भी आईपीएल की चार पारियों में एक बार पवेलियन भेज चुके हैं. अर्शदीप रहाणे के खिलाफ भी सफल रहे हैं, उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं. हालांकि, इस सीजन में अर्शदीप की इकॉनमी 9 से ऊपर रही है, लेकिन उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं.
पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी चिंता इस समय पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी है. टीम ने इस सीजन पावरप्ले के पांच मुकाबलों में केवल चार विकेट ही लिए हैं, जो इस सीजन सबसे कम है. इन चार में से दो विकेट मैक्सवेल ने लिए हैं, जो कि मुख्य गेंदबाज भी नहीं हैं. अगर पंजाब किंग्स को केकेआर की मजबूत बल्लेबाजी को रोकना है तो उन्हें पावरप्ले में आक्रामक और सटीक गेंदबाजी करनी होगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड:
पंजाब किंग्स की स्कॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, कुलदीप सेन, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई.
कोलकाता नाइटराइडर्स की स्कॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नॉकिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
PL 2025: 18 करोड़ के इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के लिए कर डाला.....
Oppo A5 Pro 5G to Launch in India on April 24: Rugged Design and Long-Lasting Battery Make Headlines
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी हरसिमरत रंधावा
RCB ने बनाया खराब रिकॉर्ड, IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार, शांति समझौते की रूपरेखा सामने आई