कोलकाता, 15 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ संशोधन कानून के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की अस्मिता और हिंदू संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे हैं और ममता सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
समाचार एजेंसी से मंगलवार को बंगला नववर्ष के अवसर पर बात करते हुए समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल और बंगाली के रग-रग में यह नववर्ष जुड़ा हुआ है, लेकिन इस बार का नववर्ष एक शोक में बदल गया है. हमारी हिंदू मां-बहनों को लक्ष्मी मैया की पूजा छोड़कर घर-द्वार से भागना पड़ रहा है. उनका उत्पीड़न हो रहा है, बच्चों को मारा गया है, घर फूंक दिए गए हैं, दुकानों को लूट लिया गया है. ऐसे माहौल में हम नववर्ष कैसे मनाएं? अगर हम आज नहीं जागे तो पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश बन जाएगा. हमें एकजुट होकर इस स्थिति का मुकाबला करना होगा.
भांगड़ में हाल ही में हुई आगजनी और हिंसा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आज बंगालियों के लिए नववर्ष अशुभ बन गया है और इसकी जिम्मेदार तृणमूल कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति है. सरकार उपद्रवियों का खुलकर समर्थन कर रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौलानाओं से प्रस्तावित मुलाकात पर भी समिक भट्टाचार्य ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ममता दीदी के पास हिंदुओं से मिलने का समय नहीं है, जिनको बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या समेत कट्टरपंथी मुसलमानों ने नुकसान पहुंचाया है. वह ये सब 30 फीसदी मुस्लिम वोट के लिए कर रही हैं. ममता बनर्जी की राजनीति ‘विभाजन और धार्मिक ध्रुवीकरण’ पर आधारित है. ईद के दिन उनके मंच से दिया गया उकसाने वाला बयान ही इन घटनाओं की जड़ में है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हालिया बयानों पर कटाक्ष करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली की गर्मी से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. मेरी सलाह है कि वह मट्ठा पीकर, थोड़ा आराम करें. एक नहीं, दो गिलास मट्ठा पीजिए और चैन की नींद सोइए.
–
पीएसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
'मेरे घर ईडी कभी भी आ सकती है....' टिकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, बोले 'अभी कागज इकट्ठे करने में लगे है'
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ⑅
इस सरकारी स्कीम में बेटी के नाम पर जमा करें सिर्फ 3000 रुपये.. फिर इतने साल बाद मिलेंगे 16 लाख.. यहां देखें पूरी गणना ⑅
पैसे छापने की मशीन है ये बीज की खेती, ढ़ाई एकड़ में खेती से होगा 6 लाख का मुनाफा मार्केट में है बहुत डिमांड, जाने नाम ⑅
Xbox Expands 'Stream Your Own Game' to Consoles: Game Pass Ultimate Users on Series S/X Can Now Stream Owned Titles