Top News
Next Story
Newszop

भाजपा को करनी चाहिए अपनी चिंता, पड़ोसियों के घरों में झांकना बंद करें : मल्लिकार्जुन खड़गे

Send Push

जम्मू, 21 सितंबर . केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया है. उनके इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमारी शैलजा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “उन लोगों को हमारी चिंता बहुत है. मैं उनसे यही कहूंगा कि पहले उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए. उनकी पार्टी में फूट पड़ गई है और कई लोग उनका साथ छोड़कर चले गए. उन्‍हें पड़ोसियों के घरों में नहीं झांकना चाह‍िए.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने तिरुपति मंदिर विवाद पर कहा, “इसकी जांच की जा रही है और सरकार को जो भी एक्शन लेना है, वह उसी जांच के मुताबिक ही लेगी. अगर ऐसी धोखाधड़ी हर जगह होगी, तो ये भक्तों के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि मंदिरों में लोग श्रद्धा के साथ जाते हैं. अगर उन्हें मिलावट वाली चीजें मिलेंगी, तो यह उनकी आस्था के साथ धोखा होगा.”

इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “जम्मू और कश्मीर में एक लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, हम उन्‍हें भरने का काम करेंगे. लेकिन, भाजपा का कहना है कि वो पांच लाख नौकरियां देंगे, पिछले 10 साल से यहां उनकी सरकार है और उनका एलजी है, उनके पास तो मुख्यमंत्री से भी अधिक शक्तियां हैं, लेकिन अब तक उन्होंने नौकरियां क्यों नहीं दीं?”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के खिलाफ, भाजपा वाले झूठा प्रचार कर रहें हैं. इस देश में जब तक अस्पृश्यता रहेगी, तब तक सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण रहेगा. कांग्रेस पार्टी आरक्षण का सपोर्ट करती रहेगी और एसटी, एसटी, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्गों के आरक्षण के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और हमारा संघर्ष जारी रहेगा.”

एफएम/

The post भाजपा को करनी चाहिए अपनी चिंता, पड़ोसियों के घरों में झांकना बंद करें : मल्लिकार्जुन खड़गे first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now