नई दिल्ली, 30 जून . कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सोमवार को दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीतकर ‘इंडिया’ ब्लॉक सत्ता में काबिज होने जा रही है और एनडीए सत्ता से बेदखल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में कांग्रेस मुख्य भूमिका निभाएगी.
मनोज कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में किसी भी तरह से कोई असमंजस नहीं है. चाहे वह राजद के साथ हो, कांग्रेस के साथ हो, मुकेश सहनी की निषाद पार्टी के साथ हो या वामपंथी दलों के साथ हो – कई बार गठबंधन की बैठकें हो चुकी हैं. बैठकें जिला स्तर पर और यहां तक कि ब्लॉक स्तर पर भी हुई हैं.
सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इससे किसी को कई परेशानी नहीं होनी चाहिए. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बिहार में ‘इंडिया ब्लॉक’ मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. यह कहना कि राजद हमें 50 सीट ऑफर कर रहा है, सिर्फ अफवाह है. जितनी भी सीट पर हम चुनाव लड़ें, हमारा लक्ष्य 243 सीट है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व हम उनके सिपाही पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि बिहार में ‘इंडिया’ ब्लॉक मजबूत है और अलायंस के लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. इस बार एनडीए सत्ता से बाहर होने वाली है. उन्होंने कहा, “इस बार हम जहर पीने के लिए तैयार हैं, लेकिन एनडीए को हराना की हमारा एकमात्र मकसद है.”
सांसद असदुद्दीन ओवैसी के “अगर भाजपा को बिहार में आने से रोकना है तो हमसे हाथ मिलाओ” वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह फैसला ब्लॉक के प्रमुख नेता करेंगे. हमारे दरवाजे सभी दलों के लिए खुले हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post बिहार में ‘इंडिया’ ब्लॉक की सरकार में मुख्य भूमिका निभाएगी कांग्रेस : मनोज कुमार first appeared on indias news.
You may also like
01 जुलाई को बदल सकती है इन राशियों की किस्मत
भरतपुर कृषि मंडी में तनाव! अतिक्रमण हटाने गए पुलिस जाप्ते पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, हिंसा में एक जवान घायल
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने उठा लिया एक और बड़ा कदम, अब किया ऐसा
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बड़ा प्रशासनिक फैसला! नेशनल पार्क में अब आम पर्यटकों की एंट्री बंद, सिर्फ बफर जोन में घूम सकेंगे सैलानी
प्रेमानंद जी महाराज के प्रेरणादायक विचार: तनाव और नकारात्मकता से कैसे बचें?