Next Story
Newszop

बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई

Send Push

एजबेस्टन, 4 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन पर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी. इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है.

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुई. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रन से की थी. टीम ने 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालते हुए स्कोर को 387 तक पहुंचाया और फॉलोऑन बचाया. ब्रूक 158 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. अगले चार विकेट 20 रन जोड़कर गिर गए. जेमी स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे.

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए.

इंग्लैंड को 407 रन पर समेटकर भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड ली.

भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 51 रन जोड़ दिए. लेकिन अगली गेंद पर जायसवाल आउट हो गए. वह 22 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने. इसके बाद, संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32 गेंद पर सिर्फ 13 रन जोड़े. राहुल 38 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन पर खेल रहे हैं. वहीं, करुण नायर 18 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है.

अपनी छोटी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए.

भारतीय टीम ने पहली पारी में शुभमन गिल के 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की मदद से 587 रन बनाए थे.

पीएके/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now