रायपुर, 2 जुलाई . छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ प्रशासक डॉ. शेखर दत्त का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने डॉ. शेखर दत्त के निधन पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया. इस दुखद अवसर पर उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की. स्व. शेखर दत्त एक कुशल प्रशासक, दूरदृष्टा एवं देश सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित व्यक्तित्व थे.”
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. सेना से लेकर प्रशासन और राज्यपाल तक उन्होंने अपनी हर भूमिका में देशहित को सर्वोपरि रखा.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूर्व रक्षा सचिव और हमारे छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन के समाचार से मन अत्यंत दुखी है. एक मार्गदर्शक और आदर्श बनकर उन्होंने हमेशा मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए प्रेरित किया. शेखर दत्त का देहांत पूरे छत्तीसगढ़ और राजनीतिक जगत के लिए अत्यंत दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बनने से पहले शेखर दत्त आईएएस अधिकारी थे. उन्होंने रक्षा मंत्रालय में सचिव, डिप्टी एनएसए और अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दी थी. रक्षा मंत्रालय ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. रक्षा मंत्रालय ने उन्हें एक सम्मानित सैनिक और दूरदर्शी प्रशासक बताते हुए कहा कि देश की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके योगदान को गहरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा.
–
डीकेपी/एकेजे
The post छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस first appeared on indias news.
You may also like
नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस गिरी तो हमारे पास सिर्फ 30 सेकंड थे... शहबाज के सलाहकार का खुलासा, कितना डर गया था पाकिस्तान
कल 4 जुलाई को शिव योग का उत्तम संयोग, कुंभ सहित 5 राशियों को होगा भरपूर लाभ, मां लक्ष्मी भर देंगी आपकी झोली
मुर्शिदाबाद के डोमकल में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 40 हजार के जाली नोट भी बरामद
शमिक भट्टाचार्य बने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष
क्या योगी आदित्यनाथ को संदेश देने की कोशिश है... निशिकांत दुबे बयान का मतलब क्या है?