Next Story
Newszop

युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा

Send Push

नई दिल्ली, 10 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी फितरत दिखा दी. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों से ड्रोन हमले, गोलाबारी और अन्य संदिग्ध हरकतें देखी गईं.

आप सांसद राघव चड्ढा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महज तीन घंटे में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया! फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर समेत पंजाब के कई हिस्सों में ड्रोन देखे गए हैं. जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी और ड्रोन गतिविधि जारी है. पाकिस्तान एक धोखेबाज देश है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.”

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है. लोगों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जो पाकिस्तान कुछ घंटे पहले युद्धविराम की बात कर रहा था, वही अब भारतीय नागरिकों पर हमला कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में भारी गोलीबारी, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन घुसपैठ, दिखाते हैं कि एक आतंक को शरण देने वाले देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता.”

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “युद्धविराम का कोई अर्थ नहीं जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंक सिंडिकेट सिर्फ लश्कर या जैश नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान है. उन पर भरोसा करना हथगोले से हाथ मिलाने जैसा है.”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर कहा, “कैसा समझौता है यह? जब पाकिस्तान ने तीन घंटे में ही युद्धविराम तोड़ दिया. श्रीनगर, राजौरी, अखनूर, पुंछ, उधमपुर और नौशेरा में लगातार ड्रोन अटैक की खबरें आ रही हैं. सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसके साथ खड़े हैं. पाकिस्तान को उसके इस किए का मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए.”

डीएससी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now