Mumbai , 14 जुलाई . गायक और राजनेता बाबुल सुप्रियो बारिश में भीगने के बाद बीमार पड़ गए हैं. Monday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे आराम करते हुए ‘जमाना लगे’ गाना गा रहे हैं.
बाबुल सुप्रियो ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोमैटिक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ का गाना ‘जमाना लगे’ गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक मीटिंग से अपनी बुलेट पर वापस आ रहा हूं, बारिश में भीग गया, बहुत खुशी हुई. बुखार में बिस्तर पर लेटा – घर से काम कर रहा – कर्कश आवाज. बैकग्राउंड में धीरे-धीरे कुछ गाने सुन रहा हूं. रिलीज होने के बाद से ही मुझे यह गाना बहुत पसंद है.”
उन्होंने संगीतकार प्रीतम की तारीफ करते हुए बताया, “प्रीतम द्वारा खूबसूरती से बनाया गया यह गाना अरिजीत और शाश्वत सिंह ने गाया है.”
उन्होंने कहा, “यूं ही यह गाना गाने को मन कर रहा था, मेरी दोनों बेटियां मुझसे कहती हैं कि मेरे चेहरे के भाव और बंद आंखें मुझे अंधा और मजाकिया दिखाती हैं.” यह गाना प्रीत ने कंपोज किया है, वहीं अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने इसे गाया है. गाने के बोल कैसर उल जाफरी ने लिखे हैं.
उन्होंने बंगाली सिनेमा के एक दिग्गज उत्तम कुमार को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनके अभिनीत फिल्म का एक मोनोक्रोमैटिक क्लिप शेयर किया था.
बाबुल सुप्रियो वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री हैं.
–
एनएस/एबीएम
The post मौसमी फ्लू से जूझते हुए बाबुल सुप्रियो ‘जमाना लगे’ गाते नजर आए first appeared on indias news.
You may also like
पाकिस्तानी महिला की दर्दनाक कहानी: पिता द्वारा बलात्कार का खुलासा
सीरिया में जिहाद के नाम पर हुई दरिंदगी: एक लड़की की दिल दहला देने वाली कहानी
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़, जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेटˈ
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबरˈ