New Delhi, 20 अगस्त (आईएनएस). नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स विमेंस की टीम ने Wednesday को द हंड्रेड विमेंस कॉम्पिटिशन 2025 के 22वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने लंदन स्प्रिट विमेंस के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स विमेंस छह में से चार मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. वहीं, छह में से दो मुकाबले गंवाकर लंदन स्प्रिट विमेंस चौथे स्थान पर है.
लंदन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्प्रिट विमेंस ने निर्धारित 100 गेंदों में आठ विकेट खोकर 90 रन बनाए. टीम नौ रन तक किरा चथली (0) और कॉर्डेलिया ग्रिफिथ (1) का विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से जॉर्जिया रेडमायने ने चार्ली नॉट के साथ 25 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला. चार्ली 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रेडमायने ने 29 गेंदों में तीन चौकों के साथ 29 रन की पारी खेली.
इनके अलावा ईसी वोंग ने 24 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए, जबकि कप्तान चार्ली डीन ने 12 रन टीम के खाते में जोड़े.
विपक्षी टीम की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि ग्रेस बैलिंगर और निकोला कैरी ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. शेष एक विकेट केट क्रॉस को मिला.
इसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स विमेंस ने 66 गेंदों में मुकाबला जीत लिया. इस टीम को खाता खुलते ही एलिस रिचर्ड्स (0) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद 17 के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज डेविना पेरिन (4) भी आउट हो गईं.
यहां से फोएबे लिचफील्ड ने एनाबेल सदरलैंड के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
फोएबे लिचफील्ड ने 38 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए, जबकि सदरलैंड ने 21 गेंदों में नाबाद 29 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी टीम के लिए रेबेका टायसन ने छह रन देकर दो विकेट झटके.
–
आरएसजी
You may also like
UIDAI ने सहकारी बैंकों के लिए लॉन्च किया आधार प्रमाणीकरण ढाँचा
मणिपुर: नई एफएमआर नीति के तहत 42,000 म्यांमार नागरिकों की हुई बायोमेट्रिक मैपिंग
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे और विपक्ष के सवालों का दिया जवाब
Teeth Care Tips- क्या आपको दांतों को दूध जैसा चमकाना हैं, तो करें ऑयल पुलिंग
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस : भारत सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक की अपनी यात्रा का मनाएगा जश्न