सहारनपुर, 26 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक टायर ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची Police और दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
घटना शेखपुरा कदीम क्षेत्र की बताई जा रही है.
सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि शेखपुरा कदीम क्षेत्र में एक टायर की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. Police मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया. यहां 7 मजदूरों का होना बताया गया था, जिसमें से 5 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. 2 मजदूरों की मृत्यु हो गई है. इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी.
हादसा उस समय हुआ, जब रोजाना की तरह मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक बॉयलर में तेज धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि बॉयलर में ज्यादा दबाव या तकनीकी खराबी के कारण यह धमाका हुआ.
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में यह घटना बॉयलर फटने से हुई है. बता दें कि 19 अक्टूबर को ही टायर से तेल निकालने वाली इस फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ था.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

बिहार चुनाव के बीच RJD का बड़ा ऐक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निकाले गए 27 नेता, देखिए पूरी लिस्ट

युवा अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल 'विकसित भारत' के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी 2' का टीजर जारी

बिहार: राजद ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल सहित 27 नेताओं को किया निष्कासित

चोरी करो… हर दिन 2000 दूंगा! 70 से ज्यादा केस में` आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा कानून के हाथ




