हुबली, (कर्नाटक) 4 नवंबर . कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि राज्य में आगामी उपचुनाव सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देंगे. कांग्रेस किसानों के मुद्दों पर अपने दोहरे मानदंडों के कारण तीनों विधानसभा सीटों पर हार जाएगी.
हुबली में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम और भाजपा सांसद ने कहा कि लोग वक्फ संपत्ति के नाम पर किसानों को नोटिस जारी करने के राज्य सरकार के कदम से नाराज हैं.
उन्होंने सवाल किया, “मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपनी गलतियों का एहसास होने के बाद इन नोटिसों को वापस ले लिया है. यदि सरकार ने कुछ गलत नहीं किया है, तो वे किसानों को दिए गए नोटिस क्यों वापस लेंगे?”
कर्नाटक के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर अहमद खान के बयान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि नोटिस सीएम के आदेश पर जारी किए गए थे.उपायुक्तों ने भी पुष्टि की है कि नोटिस मंत्री जमीर के निर्देश पर जारी किए गए थे.
पूर्व सीएम बोम्मई ने कर्नाटक सरकार को यू-टर्न लेने वाली सरकार बताया और कहा, “वे जमीन का अधिग्रहण करते हैं और फिर उसे वापस कर देते हैं, वे वाल्मीकि आदिवासी कल्याण निगम के धन को लूटते हैं और बाद में उसे वापस करने का दावा करते हैं.”
उन्होंने कहा, “वक्फ के मामले में उन्होंने किसानों को नोटिस जारी किए और जब कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा तो उन्होंने आदेश वापस ले लिया. राज्य सरकार लगातार इसी तरह से काम कर रही है.”
इस बीच, भाजपा आज वक्फ बोर्ड विवाद के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है.
चन्नापटना, संदुर और शिगगांव विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
बिहार दौरे पर जल्द आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, बिहारवासियों को देंगे बड़ी सौगात, जानिए फुल डिटेल
UP BJP में बड़े बदलाव की कवायद, टीम योगी में भी फेरबदल की आहट! उपचुनाव के बाद आएगी तस्वीर
Success Story: नौकरी छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया ठेठ देसी काम, अब सालाना 2 करोड़ की कमाई, ऐसे बनाया ब्रांड
UPPSC Exams 2024: दिसंबर में इन डेट्स को यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं, देखिए UPPCS Pre और RO/ARO का नोटिस
शारदा सिन्हा के गीतों के खिलाफ थीं सासु, गुस्से में छोड़ दिया था खाना-पीना, ऐसे हुआ था उनका पहला गाना रिकॉर्ड