New Delhi, 6 नवंबर . कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जेन-जी को भड़काने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भड़काना और उकसाना जैसे शब्द मायने नहीं रखते.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जेन-जी से आगे आकर लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं. अगर लोकतंत्र खत्म हो गया तो देश के युवाओं का भविष्य क्या होगा? मुद्दा भड़काने का नहीं, बल्कि युवाओं को देश की सच्चाई से अवगत कराने का है और राहुल गांधी ठीक यही कर रहे हैं.
राशिद अल्वी ने कहा कि देश के नौजवान को एहसास होना चाहिए कि चुनाव आयोग कैसा काम कर रहा है. इसको उकसाना नहीं कहते. चुनाव के अंदर उकसावे का कोई मतलब नहीं होता. चुनाव के अंदर लोगों को अपने सिद्धांत, देश के हालात, और दूसरी पार्टी का निकम्मापन बताना है.
जब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से पूछा गया कि आरजेडी वोट चोरी का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही है तो उन्होंने कहा कि यह आरजेडी का आंतरिक मामला है. आरजेडी हमारा चुनावी सहयोगी है और यह उन पर निर्भर है कि वे किन मुद्दों को उठाना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने Wednesday को पूरे देश को सबूत के साथ दिखा दिया कि मौजूदा चुनाव आयोग भाजपा की किस कदर मदद कर रहा है. ब्राजील की लड़की ने India में कई बार वोट डाला, और यूपी के वोटर Haryana में वोट डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके पास ताकत है, लेकिन वो हमेशा नहीं रहेगी.
इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि बिहार की जनता से किए गए वादों को पूरा करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है और हमारी भी. Chief Minister आरजेडी का होगा, लेकिन हमारे समर्थन के बिना बिहार में कोई Government नहीं बन सकती. कांग्रेस की मदद से ही Government बनेगी.
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपराधी है तो क्या उसके बेटे को इसकी सजा मिलनी चाहिए? क्या शहाबुद्दीन का बेटा अपराधी है?
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली




