Mumbai , 18 सितंबर . Actress सोनाली बेंद्रे इन दिनों पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. उन्होंने Thursday को social media पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में सोनाली ने पिंक प्रिंटेड साड़ी पहन रखी है, जिसमें हल्के नीले और गुलाबी रंग के प्रिंट भी हैं. साड़ी की महीन जरी बॉर्डर इसे रॉयल टच दे रही है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग कट-स्लीव ब्लाउज पहना है. कानों में लॉन्ग चेन ईयरिंग्स चेहरे को निखार रहे हैं. बालों में उन्होंने चोटी कर रखी है, जिसके पीछे हेयर एक्सेसरीज के साथ गोल्डन परांदा लगाया है. हाथों में उन्होंने बड़े-बड़े कंगन पहने हैं. मिनिमल मेकअप के साथ उनका चेहरा नेचुरल ग्लो से चमक रहा है.
तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में वह चेयर पर आराम से बैठे हुए गालों पर हाथ रखकर कैमरे की ओर हल्की स्माइल के साथ पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में वो साइड प्रोफाइल में मुड़ी हुई हैं, जहां साड़ी की प्लेट्स खूबसूरती से सेट हैं. तीसरी फोटो बैकशॉट है, जो चोटी, परांडे और हेयर एक्सेसरीज का क्लोज-अप दिखाती है.
बाकी तस्वीरों में सोनाली अलग-अलग एंगल्स से पोज दे रही हैं, कभी हंसते हुए, कभी थोड़ा शरमाते हुए. हर शॉट में उनका कॉन्फिडेंस झलक रहा है, जो बताता है कि वो कितनी फिट और एनर्जेटिक हैं.
इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन लिखा, “क्लासिक अंदाज में ‘पति-पत्नी और पंगा’ के नए एपिसोड हर Saturday और Sunday रात 9 बजे देखें कलर्स टीवी और जीओहॉटस्टार पर.”
तस्वीरों और कैप्शन को देख फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका ये लुक उनके नए एपिसोड का है.
सोनाली इन दिनों कलर्स टीवी में प्रसारित शो पति पत्नी और पंगा में कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारुकी के साथ होस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' पर दिया ज़ोर
H-1B वीजा की फीस हुई 88 लाख, क्या वर्कर्स से ये पैसा लेंगी अमेरिकी कंपनियां? यहां समझें
बहन का अपमान हुआ तो सुदर्शन चक्र चलेगा', तेज प्रताप यादव का वार्निंग मोड ऑन, लालू परिवार में महाभारत शुरू!
Nitin Gadkari: 'मैं ब्राह्मण जाति से हूं, भगवान का शुक्र है...', आरक्षण पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान
लड़ सकते हैं भोजपुरी कलाकार बिहार विधानसभा चुनाव, जानिये किस पार्टी से कौन हो सकता है उम्मीदवार