पुरी, 4 जुलाई . ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार बहुदा यात्रा के सुचारू और सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. यह यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह के प्रवास के बाद श्रीमंदिर की वापसी यात्रा है.
मीडिया से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा, “सभी तैयारियां कर ली गई हैं. विभिन्न प्रशासनिक शाखाओं, पुलिस, जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन के बीच समन्वय को ठीक से सुनिश्चित किया गया है. कल की भव्य बहुदा यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.”
आगामी कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “बहुदा यात्रा, उसके बाद सुना बेशा और नीलाद्रि बिजे, हम सभी के लिए आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि भक्तों को एक सहज दर्शन का अनुभव मिले और बिना किसी परेशानी के भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो.”
सुना बेशा और नीलाद्रि बिजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दो महत्वपूर्ण अनुष्ठान हैं. सुना बेशा में देवताओं को रथों पर सोने के आभूषणों से सजाया जाता है, जबकि नीलाद्री बीजे में देवताओं को वापस मंदिर के गर्भगृह में ले जाया जाता है, जिससे रथ यात्रा का समापन होता है.
उन्होंने आगे कहा, राज्य की मशीनरी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए पूरी ईमानदारी और समन्वय के साथ काम कर रही है. सुरक्षा और रसद व्यवस्था बढ़ाने के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे. अब तक 3.5 से 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और हजारों की संख्या में अभी भी दर्शन करने वाले हैं.”
उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हमें पूरा विश्वास है कि सभी अनुष्ठान और व्यवस्थाएं बिना किसी बाधा के संपन्न होंगी. हम सभी भक्तों को आमंत्रित करते हैं कि वे आएं और इस दिव्य आयोजन को देखें तथा महाप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.”
वहीं, प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है ताकि भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही, मंदिर प्रशासन ने स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष जोर दिया है ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में दर्शन का अवसर मिले.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की