नई दिल्ली, 10 नवंबर . विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “डिमांडिंग”, लेकिन काम करने की आजादी देने वाला “बॉस” बताते हुए उनकी तारीफ की है.
विदेश मंत्री ने मुंबई में आदित्य बिरला स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम के सिल्वर जुबली समारोह में यह बात कही. उन्होंने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे बॉस हैं, यह पूछे जाने पर विदेश मंत्री ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो वह डिमांडिंग बॉस हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि वह तैयारी करते हैं. यदि आप उनके साथ किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं तो आपको पूरी तैयारी के साथ जाना होता है. आपको पता होना चाहिए कि आप क्या कह रहे हैं. आपको अपने तर्क अच्छे तरीके से रखने चाहिए, आपको अपनी बात पर दृढ़ रहना चाहिए और आपके पास डाटा होना चाहिए.”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी काफी “इंटरैक्टिव बॉस” हैं जो कोई निर्णय करते समय सिर्फ अपनी ही नहीं कहते, सामने वाले की भी सुनते हैं.
एस. जयशंकर ने कहा कि वह बीच के डेढ़ साल को छोड़कर लगातार 10 साल से प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में रहे हैं और उन्होंने “उनके साथ काम करने के अनुभव को काफी एन्जॉय किया है” क्योंकि वह फैसला लेते हैं और उसके बाद आपको काम करने की आजादी देते हैं.
यूक्रेन का उदाहरण देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, “एक बार उन्होंने तय कर लिया कि हमें (भारत के) लोगों को वहां से निकालना है तो फिर जो भी करना पड़े… ‘वायु सेना से मदद लीजिए, नागर विमानन से मदद लीजिए, लोगों से बात कीजिए, और मुझे बताइए कि मुझे क्या करना है. यदि मुझे फोन पर किसी से बात करनी है तो मैं करूंगा. यदि मंत्रियों को वहां भेजना है तो बताइए.’ वह आपको काम करने की उस तरह की आजादी देते हैं.”
भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी जयशंकर ने कहा कि आजादी का मतलब यह नहीं है कि वह आपके काम पर नजर नहीं रखेंगे, लेकिन वह “हर छोटे-मोटे काम में दखल नहीं देंगे”. इस लिहाज से देखा जाए तो “मैंने उनके साथ काम करने के अनुभव को एन्जॉय किया है”.
–
एकेजे/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
SA vs IND: 3rd T20I: कैसा रहेगा आज सेंचुरियन का मौसम और वहां की पिच, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
केरल के लोकप्रिय आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किस कारण हुई?
दुल्हन ने ससुराल में मारी ऐसी एंट्री, सास-ससुर छोड़ो दूल्हा तक खौफ में आ गया, देखिए VIDEO
भारत ने आर्मेनिया को दिया 'हवाई कवच', पाकिस्तान के दोस्त अजरबैजान की मुश्किल बढ़ाएगा आकाश मिसाइल सिस्टम, जानें ताकत
देश के नागरिकों के जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकताः प्रधानमंत्री मोदी