नई दिल्ली, 16 अप्रैल . वित्त वर्ष 2026 में भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 4.3 प्रतिशत रहेगी, जिसमें खाद्य, ईंधन और कोर मुद्रास्फीति क्रमशः 4.6, 2.5 और 4.2 प्रतिशत रहेगी. यह अनुमान क्रिसिल की बुधवार को जारी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में लगाया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “इस वित्त वर्ष में हमें उम्मीद है कि रबी की अच्छी बुआई, वैश्विक खाद्य कीमतों में नरमी और सामान्य से अधिक मानसून की उम्मीद को देखते हुए खाद्य मुद्रास्फीति नियंत्रण में रहेगी.”
पिछले साल का उच्च आधार खाद्य मुद्रास्फीति को नीचे की ओर (सांख्यिकीय) खींचेगा.
भारतीय मौसम विभाग ने इस वित्त वर्ष के लिए सामान्य से अधिक मानसून का अनुमान लगाया है, जिससे खरीफ फसल को लाभ होना चाहिए.
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है, “हमें उम्मीद है कि गैर-खाद्य मुद्रास्फीति वैश्विक कमोडिटी कीमतों में नरमी की उम्मीद के साथ सामान्य रहेगी.”
हालांकि, गर्मी और दूसरे मौसम संबंधी व्यवधानों को लेकर सतर्क रहना जरूरी होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है, “हमें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस वित्त वर्ष में कम से कम दो बार 25 बीपीएस की कटौती करेगा, क्योंकि विकास के लिए बढ़ते जोखिम के बीच मुद्रास्फीति कम है. उम्मीद है कि कम ब्याज दरें, मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 10 साल की सरकारी सुरक्षा पर प्रतिफल को मार्च 2025 में 6.7 प्रतिशत से मार्च 2026 तक 6.4 प्रतिशत तक कम कर देगा.”
वित्त वर्ष 2025 के लिए, हेडलाइन मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2024 में 5.4 प्रतिशत से घटकर 4.6 प्रतिशत हो गई. यह नरमी वित्त वर्ष 2024 में 4.3 प्रतिशत के मुकाबले 3.5 प्रतिशत पर रिकॉर्ड कम कोर मुद्रास्फीति के कारण हुई, जबकि खाद्य मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत के मुकाबले अस्थिर और 7.3 प्रतिशत पर उच्च रही.
हालांकि, वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में गैर-खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने और खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी से गिरावट के साथ ट्रेंड में उलटफेर देखा गया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च में मुद्रास्फीति का 3.3 प्रतिशत का आंकड़ा नीति निर्माताओं को विकास के लिए बढ़ते जोखिम के बीच राहत प्रदान करता है.
फरवरी में 3.7 प्रतिशत की तुलना में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 2.7 प्रतिशत रह गई, जिसका कारण सस्ती सब्जियां और दालें हैं.
इस सर्दी के मौसम में सब्जियों की कीमतों में सामान्य से अधिक कमी आई है, जिससे पिछले कुछ महीनों में खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट आई है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू होने से कोई नहीं रोक सकता : रामकृपाल यादव
यह दुर्लभ वस्तु किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं, अगर मिले तो हाथ से जाने मत देना ☉
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स
आतंकियों से मुठभेड़ों ने आईबी से घुसपैठ का मार्ग उजागर कर दिया : एसएसपी कठुआ
एडीजीपी एफएंडईएस (जेएंडके) ने अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मुख्यालय जम्मू में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया