रायपुर, 10 अक्टूबर . Chief Minister विष्णु देव साय की अध्यक्षता में Friday को महानदी भवन में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए.
उपChief Minister अरुण साव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इन फैसलों का उद्देश्य किसानों को पारदर्शी और सुगम व्यवस्था प्रदान करना है. राज्य Government ने 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक 25 लाख से अधिक किसानों से 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तक धान खरीदी का निर्णय लिया है.
धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए India Government के एग्रीस्टेक पोर्टल पर ई-केवाईसी के माध्यम से किसान पंजीयन अनिवार्य किया गया है. पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है. इसके अलावा, 23 लाख हेक्टेयर रकबे का डिजिटल क्रॉप सर्वे पूरा किया गया है, जिससे धान के रकबे का ऑनलाइन निर्धारण सुनिश्चित हुआ है.
किसानों की सुविधा के लिए ‘टोकन तुंहर हाथ’ मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था लागू की गई है. इससे किसान अपनी सुविधानुसार धान बिक्री के लिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे और लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी. बायोमेट्रिक आधारित खरीदी से वास्तविक किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी. भुगतान 6 से 7 दिनों के भीतर किया जाएगा.
राज्य में 2,739 खरीदी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. समितियों को शून्य सुखत पर 5 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. धान की रीसाइक्लिंग रोकने और मॉनिटरिंग के लिए मार्कफेड कार्यालय में पहली बार इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित होगा. जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान की आवक रोकने के लिए विशेष चेकिंग दलों का गठन होगा.
केंद्र Government ने खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए 73 लाख मीट्रिक टन चावल के लक्ष्य को मंजूरी दी है. धान परिवहन और भौतिक सत्यापन में मितव्ययता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इन निर्णयों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के किसानों को समय पर भुगतान, पारदर्शिता और बेहतर सुविधाएं दिलाना है.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
महिला विश्व कप : हरलीन देओल को 'गुडबाय' का इशारा, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को आईसीसी ने फटकारा
बदायूं में पूर्व MLA फैमिली की बढ़ी मुश्किल, पिता योगेंद्र को पहले से उम्रकैद, अब बेटे कुशाग्र सागर पर FIR
Toyota से लेकर Mercedes तक! गौतम गंभीर के गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की कारें
IPPB GDS Executive Recruitment 2025: Apply for 348 Vacancies
अभी और कितने दिन रहेगा मॉनसून? गुलाबी ठंड ने दे दी है दस्तक, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट