नई दिल्ली, 16 जून . सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के छठे मैच में जीत दर्ज की. इस टीम ने कैलिफोर्निया में खेले गए मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क को तीन विकेट से मात दी. यह इस सीजन में सैन फ्रांसिस्को की लगातार तीसरी जीत है. टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मजबूती से खड़ी है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 182 रन बनाए. टीम 10 रन पर अग्नि चोपड़ा (8) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी.
इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने मोनांक पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. मोनांक ने 20 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों के साथ 63 रन की पारी खेली.
क्विंटन डी कॉक इस पारी में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एमआई को विशाल स्कोर तक पहुंचाने का काम किया.
विपक्षी टीम की ओर से हसन खान, हारिस रऊफ और कार्मी ले रॉक्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया.
टारगेट का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स छह ओवरों के खेल तक 4 विकेट गंवा बैठी थी. अब तक टीम के खाते में सिर्फ 42 रन ही जुड़े थे. इसके बाद हसन खान ने टिम सीफर्ट के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी ने टीम को जीत की पटरी पर ला दिया.
हसन खान 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. वह 17 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे. अगले ही ओवर में टिम सीफर्ट (33) भी चलते बने.
यहां से जेवियर बार्टलेट ने मोर्चा संभालाते हुए 25 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 5 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी. नवीन-उल-हक और एहसान आदिल एमआई न्यूयॉर्क की ओर से दो-दो विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे.
–
आरएसजी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Mumbai News: 'कबूतरखानों में दाना डालने और न डालने के बारे में बनाए नियम', CM फडणवीस ने दिए आदेश
80 साल पहले दुनिया ने एटॉमिक हथियारों का विनाशक रूप देखा, अमेरिकी हमले से तबाह हो गए जापान के 2 शहर
मॉर्निंग की ताजा खबर, 06 अगस्त: ट्रंप की नई धमकी, रूस पहुंचे अजित डोभाल, उत्तरकाशी में तबाही...पढ़ें अपडेट्स
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
ED के कब्जे में थी मुंबई की टॉकीज, इकबाल मिर्ची के करीबी ने ढहाकर की प्लॉटिंग, करोड़ों में बेचने की कोशिश, FIR