New Delhi, 24 सितंबर . टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फरहाना, कुनिका, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने कप्तान बनने के बाद मसाला बढ़ा दिया है.
शो के शुरुआती दिनों में सिर्फ तान्या की बातें ही social media पर छाई रहती थी, लेकिन अब टास्क में अशनूर कौर ने अपना रंग दिखा दिया है. शो के नए प्रोमो ने फैंस का भी एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है.
जियो हॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस नए राशन टास्क के बारे में बता रहे हैं.
टास्क के लिए टीम को दो हिस्सों में बांट दिया गया है, जिसमें एक टीम की ड्रोन अशनूर कौर बनी हैं, जबकि दूसरी टीम की ड्रोन फरहाना भट्ट बनी हैं.
अशनूर अपनी टीम के लिए राशन इकट्ठा कर रही हैं, लेकिन फरहाना बशीर के साथ मिलकर दूसरी टीम का राशन चुरा रही हैं. जिस टीम के पास जितना राशन बचेगा, उन्हें उसी राशन से काम चलाना होगा.
इस बात पर कुनिका अशनूर पर भड़क जाती हैं कि घी तो है ही नहीं, जबकि गौरव कहता है कि कम से कम चावल तो बचा लेते.
टास्क के दौरान अशनूर और फरहाना भी भिड़ जाते हैं. दोनों के बीच राशन के डिब्बों को लेकर खींचतान भी होती है. लेकिन, प्रोमो देखकर लग रहा है कि राशन का टास्क फरहाना की टीम ही जीतने वाली है.
आज के शो में फैंस को राशन टास्क ही देखने को मिलेगा. प्रोमो सामने आने के बाद फैंस फरहाना को ‘स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट’ बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ”अशनूर क्या पिकनिक पर आई है. फरहाना ने हिला दिया सबको.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”घर में सबसे स्ट्रॉन्ग लड़की फरहाना है.”
इतना ही नहीं शो में फैंस को कुनिका और फरहाना की भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है, जिसमें फरहाना कुनिका को लेकर बहुत गंदा बोलेगी. लेकिन, कुनिका भी मजबूती से फरहाना की बातों का जवाब देगी. दोनों की लड़ाई का प्रोमो भी जारी हो चुका है.
–
पीएस/एबीएम
You may also like
विजयादशमी : उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मना रावण दहन, उत्साह और उल्लास का रहा माहौल
अरुणाचल: घाटी में गिरी बस, सेना ने 13 लोगों को सुरक्षित बचाया
मध्य प्रदेश : छिटपुट बारिश के बीच कमजोर पड़ रहा मानसून, रात के तापमान में गिरावट
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को` तालु से लगाये ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
बच्चे को ताना मारते रहने पर क्या` होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव