New Delhi, 10 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक गठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. इस बीच, Samajwadi Party के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने दावा किया है कि महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी मतभेद हैं, उन्हें जल्द सुलझा लिया जाएगा. महागठबंधन चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Samajwadi Party के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमें समाजवाद की विचारधारा दी. उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर हमारे नेता अखिलेश यादव समाज के सभी वर्गों तक इस विचारधारा को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. पूरा देश मुलायम सिंह यादव को याद कर रहा है. सभी लोग उनके परिवार और पार्टी के लिए दिल से दुआ कर रहे हैं.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर दिए बयान पर मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि संविधान ने जाति व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. भारतीय होना हमारी सबसे बड़ी पहचान है.
सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. चाहे दलित समाज हो या वंचित समाज, सभी इस देश का हिस्सा हैं. जिन लोगों ने चीफ जस्टिस का अपमान करने की कोशिश की, वह सनातन का अपमान है. किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है.
बसपा प्रमुख मायावती द्वारा Samajwadi Party पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए नदवी ने कहा कि मायावती को इस समय दलितों के साथ खड़ा होना चाहिए था. बाबासाहेब आंबेडकर ने जो संविधान देश को दिया, वह आज खतरे में है. संविधान और उसकी विचारधारा को बचाने की सबसे ज्यादा जरूरत है. मायावती को छोटी-मोटी बातों में उलझकर या झगड़ा करके अपने नजरिए से नहीं भटकना चाहिए.
मायावती ने अपनी रैली में भाजपा की तारीफ की थी और सपा पर कई आरोप लगाए थे, जिसमें दलितों से जुड़े स्मारकों के नाम बदलने की बात शामिल थी. इस पर नदवी ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. बाबासाहेब का संविधान और उनकी विचारधारा समाजवाद से सबसे ज्यादा मेल खाती है. उत्तर प्रदेश में दलितों पर हुए अत्याचारों के खिलाफ Samajwadi Party हमेशा खड़ी रही है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
सोनिया गांधी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या पर जताया शोक
गैस रिफिलिंग करते समय दो वैन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी` पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Travel: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी दिवाली की छुट्टियां बिताएं; खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान