Next Story
Newszop

11 साल बाद 'कुमकुम भाग्य' शो ऑफ एयर, सुप्रिया शुक्ला ने किया भावुक पोस्ट

Send Push

Mumbai , 22 सितंबर . टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ 11 सालों बाद ऑफ एयर हो गया. इस शो की शुरुआत 15 अप्रैल 2014 को हुई थी और इतने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया.

शो की एक अहम किरदार रहीं Actress सुप्रिया शुक्ला ने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने शो से जुड़ी अपनी यादों को शब्दों के जरिए बयां किया.

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों प्रज्ञा (श्रीति झा) और बुलबुल (मृणाल ठाकुर) के साथ नजर आ रही हैं.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”15 अप्रैल 2014 को सफर शुरू हुआ. इस शो ने इतना कुछ दिया है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इस टीवी शो का एक छोटा सा हिस्सा होने पर मुझे गर्व है. ढेर सारा प्यार और दुआएं.”

सुप्रिया ने अपने संदेश में आगे बताया, ”भले ही मैं साल 2017 के बाद शो का हिस्सा नहीं रही, लेकिन ‘कुमकुम भाग्य’ मेरे दिल से कभी दूर नहीं हुआ. ऐसे शो हर दिन नहीं बनते. इन्हें प्यार, मेहनत, भावना, और एक बेहतरीन टीम की मेहनत से खड़ा किया जाता है. फिल्मों और ओटीटी सेट्स पर भी मुझे इस शो के लिए सराहना मिलती रही है, जो मेरे लिए गर्व की बात है.”

उन्होंने शो की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ”यह एक खूबसूरत पारी थी, जिसे सभी कलाकारों और दर्शकों ने मिलकर खूब एंजॉय किया.”

शुक्ला ने खास तौर पर शो में इस्तेमाल किए गए गाने ‘अल्लाह वारियां’ का जिक्र किया और बताया कि उन्हें हमेशा लगा कि यह गाना इसी शो के लिए बना है, लेकिन बाद में उनकी बेटियों ने बताया कि यह गाना फिल्म ‘यारियां’ का है. फिर भी उनके लिए यह गाना हमेशा ‘कुमकुम भाग्य’ की याद दिलाता रहेगा.

शो में शुरुआत में प्रज्ञा और अभि की जोड़ी, यानी श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया की केमिस्ट्री दिखाई गई थी, जिसने दर्शकों का दिल जीता. इसमें मृणाल ठाकुर ने बुलबुल का किरदार निभाया था. यह किरदार इतना प्रभावशाली था कि इसके बाद उनके लिए Bollywood के दरवाजे खुल गए.

पीके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now