जींद, 12 अप्रैल . हरियाणा के जींद में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा शनिवार को भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य हनुमान जन्मोत्सव एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.
इस दौरान रेखा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट जब सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं, तब यह स्पष्ट था कि उनकी मंशा राजनीतिक थी और वह कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने जुलाना से विधायक का चुनाव जीता, लेकिन यह नहीं लगता कि खिलाड़ियों ने उन्हें विशेष रूप से वोट दिया. शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस ने विनेश का समर्थन किया, जिसके कारण हरियाणा में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों को पता था कि ड्रामा क्यों रचा जा रहा है.
रेखा शर्मा ने कहा कि जब वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने विनेश को फोन किया था. लेकिन विनेश ने बातचीत के लिए टेबल पर आने की बजाय प्रदर्शन को प्राथमिकता दी.
उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी सड़कों पर थे, तब उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनकी सोच राजनीतिक थी.
भाजपा नेता ने विनेश फोगाट को एक खिलाड़ी के रूप में सम्मान देने की बात कही और कहा कि भाजपा ने हमेशा खिलाड़ियों का मान-सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हम विनेश का एक स्पोर्ट्सपर्सन के रूप में मान-सम्मान करते हैं, चाहे वह अब कांग्रेस में क्यों न हो. कांग्रेस को भाजपा से सीखना चाहिए कि खिलाड़ियों का सम्मान कैसे किया जाता है.
कुछ खिलाड़ी यह कह रहे हैं कि विनेश फोगाट को मिले सम्मान के बाद हारे हुए खिलाड़ियों को भी समान सम्मान दिया जाना चाहिए. बीजेपी सरकार उन खिलाड़ियों के बारे में भी विचार करेगी, जो अब तक सम्मान से वंचित रह गए हैं.
उन्होंने आशंका जताई कि कांग्रेस पूरे देश में विपक्ष के रूप में खत्म न हो जाए. अंत में, शर्मा ने कहा कि बीजेपी अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम करती रहेगी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ㆁ
Abhishek Sharma का ये वीडियो आपका दिन बना देगा, पेरेंट्स के साथ मनाया शतक और जीत का जश्न
चौकाने वाला खुलासा: अननेचुरल सेक्स करते प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो स्टाफ ने किया था शूट, स्टूडेंट्स के परिजनों ने दिए थे पैसे ㆁ
IPL 2025: SRH ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, MI और CSK का बुरा हाल,इनके पास है ऑरेंज औऱ पर्पल कैप
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ㆁ