पटना, 14 अप्रैल . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जिस तरह से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है, उन्हें उनकी जयंती मनाने का कोई अधिकार नहीं है.
जीतन राम मांझी ने यहां मीडिया से कहा कि कांग्रेस 65 साल तक देश की सत्ता में रही. यदि आज अनुसूचित जाति की साक्षरता दर कम है, तो इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने लोगों को शिक्षित करने की बात की थी. उन लोगों ने बाबा साहेब को भारत रत्न तक नहीं दिया था. वे समाज को बरगलाने के लिए उनकी जयंती मना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम एनडीए के लोग बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चल रहे हैं और उन्हें सम्मान देने का भी काम किया.”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में कौन मुख्यमंत्री होगा, कौन नहीं होगा, यह फैसला चुनाव के समय देखा जाएगा. चुने हुए प्रतिनिधि जिसे चाहेंगे, वही मुख्यमंत्री होगा. अभी कौन क्या कहता है, उससे मतलब नहीं है. एनडीए में साफ बात कही गई है कि बिहार में हम लोग नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के बाद हम लोग नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेंगे, किसी दूसरे-तीसरे की बात ही नहीं आती है. उन्होंने कहा कि यह बात ही अभी अप्रासंगिक है.
उन्होंने शराबबंदी कानून को बेहतर बताया और कहा कि इससे गरीबों को लाभ हुआ है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उसके अनुपालन में कहीं-कहीं गड़बड़ी भी हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कानून को लेकर तीन बार समीक्षा की. इसके लिए उन्होंने कुछ कमजोर अधिकारियों को जिम्मेदार बताया.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
प्रेग्नेंट होने के बाद भी प्रेमिका के कई लोगों के साथ था संबंध, प्रेमी ने बेवफाई का लिया ऐसा बदला
दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, 28 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की तलाश जारी
संजीव मुखिया कैसे बना पेपर लीक का मास्टरमाइंड? NEET, BPSC समेत देशभर की कई परीक्षाओं में कर चुका है खेल….
CIBIL Score Rule : आपका सिबिल स्कोर 700+ है? तो समझिए, आपको मिलेंगे ये 5 ज़बरदस्त फायदे!
Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, बस पौधे में 1 चम्मच डालें ये खाद अनगिनत फूलों की होगी बौछार, जाने नाम ⤙