Mumbai , 22 जुलाई . टेलीविजन अभिनेत्री अंजुम फाकिह ने फिल्म और टीवी शो निर्माता एकता कपूर के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई. ‘कुंडली भाग्य’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ जैसे एकता के लोकप्रिय शो में काम कर चुकीं अंजुम ने बताया कि वह एकता की प्रशंसक हैं.
अंजुम फाकिह ने कहा कि वह हमेशा से एकता कपूर और शोभा कपूर के काम को पसंद करती हैं और उनकी फैन हैं. समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट की चर्चा पर कहा, “मैं एकता, शोभा आंटी और बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रशंसक हूं. अगर मुझे फिर से उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो जरूर हां कहूंगी.”
अंजुम नए रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव ‘में नजर आएंगी, जिसमें वह शहर की चकाचौंध छोड़कर गांव की सादगी भरी जिंदगी को अपनाती लड़की के रूप में दिखेंगी. शो के बारे में उन्होंने कहा, “हम शहर की लड़कियां हैं. गांव की जिंदगी का अनुभव करने का मौका कौन छोड़ेगा? यह कॉन्सेप्ट बहुत नया और रोमांचक है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा शो पहले कभी देखा गया है. दर्शकों को यह देखना मजेदार लगेगा कि शहर की लड़कियां गांव में कैसे ढलती हैं.”
अंजुम ने बताया कि वह गांव में पैदा हुई थीं, लेकिन 15 साल से वहां नहीं गईं. अब एक नए गांव में जाना उनके लिए अनोखा अनुभव होगा. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि वहां क्या होगा, लेकिन यही उत्साह और अनिश्चितता इस शो को मजेदार बनाती है.”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि गांव के पारंपरिक काम उनके लिए नए हैं. उन्होंने बताया, “मैंने चूल्हे पर खाना बनाना या गांव के काम सिर्फ टीवी और फिल्मों में देखे हैं. मेरी दादी गर्मियों में गांव में यह सब करती थीं, लेकिन मैंने कभी कोशिश नहीं की.”
चूल्हे पर खाना बनाने की बात पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “चूल्हा जलाने पर धुआं आंखों में बहुत चुभता है. मुझे नहीं पता मैं यह कैसे मैनेज करूंगी!”
जी टीवी का यह रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ रणविजय सिंह होस्ट करेंगे. इसमें 11 शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी की चुनौतियों का सामना करती नजर आएंगी.
–
एमटी/केआर
The post एकता कपूर संग फिर से काम करना चाहती हैं अंजुम फाकिह, बोलीं- ‘मैं उनकी फैन’ appeared first on indias news.
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक पदार्थ जब्ती मामले में एनआईए ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
दूसरे टी20 में पाकिस्तान की करारी हार, सीरीज में बांग्लादेश को अजेय बढ़त
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें