नई दिल्ली, 6 नवंबर . आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए जिन 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, उस सूची में बेन स्टोक्स का नाम शामिल नहीं हैं. यह आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा.
फ्रेंचाइजियों से इनपुट मिलने के बाद आईपीएल इस लंबी सूची के खिलाड़ियों की छंटनी करेगा. इस लिस्ट में उन सभी प्रमुख भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन नहीं किया है. ऋषभ पंत, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है. इस लिस्ट में आर. अश्विन और युज़वेंद्र चहल भी हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ कर दिया था.
मोहम्मद शमी ने पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद से चोटों के कारण कोई क्रिकेट नहीं खेला है, उन्हें भी गुजरात टाइटन्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद 2 करोड़ के बेस प्राइस पर सूचीबद्ध किया गया है.
2 करोड़ के अधिकतम बेस प्राइस के साथ अन्य भारतीय खिलाड़ियों में खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश ख़ान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पड़िक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल हैं.
पृथ्वी शॉ और सरफ़राज़ ख़ान, जो पिछले ऑक्शन में नहीं बिके थे, उन्होंने 75 लाख के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन किया है. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं, उन्होंने 1.25 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. एंडरसन ने इस इंग्लिश समर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और इंग्लैंड की टीम के साथ गेंदबाज़ी कोच की भूमिका निभानी शुरू की थी.
मिचेल स्टार्क, जो 2024 में केकेआर द्वारा 24.50 करोड़ में ख़रीदे जाने के बाद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, वह 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ फिर से ऑक्शन पूल में हैं. जोफ़्रा आर्चर भी उसी बेस प्राइस पर सूची में हैं. आर्चर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए केवल पांच मैच खेले थे और फिर चोटों के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे.
इस लंबी सूची में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्राका भी शामिल हैं, जिन्होंने कनाडा के ग्लोबल टी20 में ब्रैम्पटन के लिए खेला था. 24 वर्षीय ड्राका को हाल ही में यूएई में आईएल टी20 के आगामी सीज़न के लिए एमआई एमिरेट्स ने चुना है.
एक टीम अपने दल में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है, इसका मतलब है कि नीलामी में कुल 204 स्लॉट उपलब्ध होंगे क्योंकि तमाम फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हर टीम के पास कुल 120 करोड़ का पर्स है लेकिन रिटेंशन के चलते बड़ी नीलामी में पंजाब किंग्स 110.5 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स 73 करोड़, गुजरात टाइटंस 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स 51 करोड़, मुंबई इंडियंस 45 करोड़, सनराइज़र्स हैदराबाद 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स 41 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल महिलाओं, श्रमिकों, दिव्यांगजनों को देंगे कई सौगातें, कर दिया है ऐलान
Debit Card Insurance- क्या आपके पास ATM Card हैं, इससे आपको मिलता हैं 10 लाख बीमा, जानिए क्लेम करने तरीका
Bharatpur शहर में बदमाशों ने भाजपा पार्षद पर की फायरिंग
Government Office- भूलकर भी सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों से ना करें बदसलूकी, पड़ सकते है कानूनी पछड़े में
आश्रम की संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश: साधु ने साध्वी से बनाए संबंध, वीडियो वायरल कर बदला लिया