New Delhi, 24 जुलाई . Mumbai बम ब्लास्ट, 2006 मामले में Supreme court ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने इसे उचित कदम बताया.
उन्होंने जेएनयू में ‘श्री छत्रपति शिवाजी महाराज विशेष सुरक्षा एवं सामरिक अध्ययन केंद्र’ की आधारशिला रखी और ‘कुसुमाग्रज विशेष मराठी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति केंद्र’ का उद्घाटन किया.
दोनों केंद्रों की स्मारक शिला पट्टिकाओं का भी अनावरण किया गया. इस अवसर पर मंत्री उदय सामंत, जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Mumbai बम ब्लास्ट, 2006 मामले में Supreme court के स्टे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “Supreme court ने स्टे दिया है, क्योंकि लोअर कोर्ट के जजमेंट में सही अपराधियों को सजा दी गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने Supreme court का रुख किया था. अब Supreme court ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगाया है, जो बहुत सही कदम है.”
जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि जेएनयू में छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्होंने इस देश में स्वराज की शुरुआत की, के नाम से अध्ययन केंद्र शुरू हो रहा है. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. भारत की समुद्री शक्ति को सबसे पहले पहचानने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज थे. उन्होंने हमारे समुद्र किनारे किले बनाए और ऐसी तटबंध खड़ी की कि दुश्मन अंदर नहीं आ पाए. उनके जमाने में अंग्रेज और पुर्तगाली यहां आने से डरते थे. शिवाजी एक दृष्टा के रूप में जो एक प्रकार से सामरिक चिंतन करते थे, उसी का अध्ययन इस केंद्र में होगा.”
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज न केवल मराठियों के लिए एक आदर्श हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा के शाश्वत स्रोत हैं. यूनेस्को द्वारा उनके अद्वितीय सामरिक नियोजन और स्थापत्य कला को ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’ के रूप में मान्यता प्रदान करना और उनके 12 किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल करना अत्यंत गौरव की बात है.
–
एससीएच/एबीएम
The post मुंबई बम ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्टे उचित कदम : देवेंद्र फडणवीस appeared first on indias news.
You may also like
कीमोथेरेपी ˏ से भी 10 हज़ार गुना ज्यादा असरदार माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट, जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म
इतिहास ˏ का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मन
प्यार ˏ में पागल लड़की ने जो किया, वो न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई
नहाने ˏ के पानी में मिला दें एक चुटकी हल्दी, ऐसा होगा चमत्कार, सदियों तक रखोगे याद
बारिश में दीमक से छुटकारा पाने का आसान उपाय