हरारे, 27 जुलाई . एक रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन रन से हराकर न्यूजीलैंड ने हरारे में खेली गई त्रिकोणीय टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. टूर्नामेंट की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी.
फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. कीवी टीम के लिए डेवन कोनवे ने 31 गेंद पर 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 47 और रचिन रवींद्र ने 27 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 47 रन की पारी खेली. इसके अलावा ओपनर टिम सिफर्ट ने 30 रन बनाए.
दक्षिण के लिए लुंगी एंगिडी ने 2, नांद्रे बर्गर, मफाका और मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिए.
181 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पाने उतरी दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी और उसके पास 6 विकेट शेष थे.
कीवी कप्तान सेंटनर ने गेंद मैट हेनरी को सौंपी. हेनरी ने आखिरी ओवर में मात्र 3 रन दिए और 2 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट का चैंपियन बना दिया.
इस हार ने दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से उन सभी बड़ी मैचों की याद दिलाई, जिसमें वे बेहद करीब आकर हारे थे. आज की क्रिकेट में एक ओवर में 7 रन कुछ नहीं होते. लेकिन, हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए यह असंभव कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रीटोरियस ने 51 और रेजा हेंड्रिक्स ने 37 रन बनाए.
हेनरी ने 2, जैकब डफी, जेकेरी, मिल्ने, ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिए.
मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
–
पीएके/एबीएम
The post दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज appeared first on indias news.
You may also like
असम : हेलेम पुलिस की जांच में कार से 67 लाख नकदी बरामद
श्यामलाताल बनेगा इको-टूरिज्म का आदर्श मॉडल, ₹490.94 लाख की 'लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना' प्रगति पर
बगहा 65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
पांगी बना राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उप-मंडल, किसानों में उमंग की लहर
अपनी मूल संस्कृति से जुड़े रहे युवा : रोहित ठाकुर