Top News
Next Story
Newszop

छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना

Send Push

लखनऊ, 6 नवंबर . उत्तर प्रदेश में आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर छठघाटों पर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 7 नवंबर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. लखनऊ में गोमती के किनारे व्यवस्था देखने प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे.

छठ घाटों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. जगह-जगह छठ व्रतियों के लिए चेंजिग रूम की व्यवस्था की गई है साथ ही व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की गई है.

बुधवार को योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में छठ घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया. नगर निगम की तरफ से घाटों पर सुंदरता का विशेष ध्यान रखते हुए रंगोली बनाई जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है. सरकार और छठ पूजा समिति की ओर से प्रयास है कि हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से त्योहार मनाया जाए. यहां आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने छठ घाटों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा, इस पर्व को लेकर पूर्वांचल और बिहार के लोगों में गजब की आस्था है. हर साल की तरह इस साल भी यहां पर धूमधाम से छठ पूजा मनाई जाएगी. आज इसी क्रम में छठ घाट का निरीक्षण किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. अगर किसी प्रकार की आवश्यकता छठ घाट पर महसूस होगी तो उसे जल्द पूरा किया जाएगा. साथ ही भोजपुरी समाज के लोग मौके पर मौजूद रहेंगे. सब कुछ अच्छे से हो जाएगा.

बता दें कि चार दिवसीय छठ पूजा का आरंभ हो चुका है. 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरु हुए इस पर्व के दूसरे दिन खरना होगा. तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन होगा.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now