Next Story
Newszop

हिसार -अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, बोले- अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ी

Send Push

हिसार, 14 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार को पहले एयरपोर्ट की सौगात दी. उन्होंने एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया. हरियाणावासियों को इस शुभ दिन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी.”

पीएम मोदी ने कहा, “आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. यानी अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है. बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी. आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है. यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी. हरियाणा के लोगों को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं. मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा.”

प्रधानमंत्री ने एक आंकड़े की जुबानी आम लोगों की हवाई यात्रा की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, “बीते दस सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है. हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे. 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74. आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है.”

पीएम मोदी ने अंबेडकर जयंती के खास अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा, “आज का दिन हम सभी के लिए, पूरे देश के लिए और खासकर दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. उनके जीवन में ये दूसरी दिवाली है. आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है. उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका संदेश हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है. हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है.”

इससे पहले पीएम मोदी ने हिसार से अपने पुराने रिश्ते का जिक्र किया. बोले, “खाटे जवान, खाटे खिलाड़ी, और थारा भाईचारा जो है हरियाणा की पहचान. हिसार से मेरी इतनी यादें जुड़ी हुई हैं. जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी, तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया. इन सभी साथियों के परिश्रम ने बीजेपी की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है.

केआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now