मुंबई, 7 मई . 2 मई 1990 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्म ‘स्वर्ग’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इसकी कहानी फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने लिखी थी, तब वह सिर्फ 25 साल के थे. इस फिल्म को 35 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अनीस बज्मी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और अपना अनुभव साझा किया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में राजेश खन्ना, गोविंदा और जूही चावला नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अनीस बज्मी ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म ‘स्वर्ग’ की 35वीं सालगिरह पर मैं दिल से आभारी हूं. एक लेखक के तौर पर, यह मेरी पहली फिल्म थी और इसने मेरे करियर में एक नया मोड़ ला दिया. मुझे जो प्यार और सराहना मिली, वह मेरे लिए बहुत खास रही. जब लोगों ने कहा कि ‘अब लेखक आ चुका है’, उसी पल से मेरी लेखन का सफर असल मायने में शुरू हुआ. तब से मुझे कई प्रतिभाशाली फिल्म मेकर्स के लिए लिखने का सौभाग्य मिला है.”
यह फिल्म राजेश खन्ना के डूबते करियर को सहारा दे रही थी. दरअसल, इस फिल्म से पहले उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं. यह फिल्म 2 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कई गुना हुई. फिल्म ने तकरीबन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन इकट्ठा किया और ब्लॉकबस्टर रही.
फिल्म ‘स्वर्ग’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.
अनीस बज्मी ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘नो एंट्री’ और ‘भूल भुलैया 2’, ‘रेडी’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘स्वर्ग’ की कहानी लिखने के बाद उनका जादू इंडस्ट्री में चलता गया. इसके बाद उन्होंने ‘लाडला’, ‘राजा बाबू’, ‘गोपी किशन’, ‘सिर्फ तुम’, ‘राजू चाचा’, ‘दिवाना मस्ताना’, ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी हिट फिल्मों की भी कहानी लिखी.
उन्होंने फिल्म ‘हलचल’ से निर्देशन में कदम रखा. उन्होंने फिल्म ‘आंखें’ और ‘प्यार तो होना ही था’ को निर्देशित किया. यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहीं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
देश भर में 7 जून को मनाई जाएगी बकरीद, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया एलान
मारा गया इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन, नेतन्याहू ने भी कर दी हमास नेता मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि
India Takes Strict Steps To Deal With Chinese Espionage : चीनी जासूसी के खतरे से निपटने के लिए भारत का सख्त कदम, सीसीटीवी समेत अन्य निगरानी उपकरणों की सरकारी लैब में होगी टेस्टिंग
'हम आप पर नजर रखेंगे', स्टूडेंट वीजा देने से पहले होगी कड़ी जांच, अमेरिका ने किया ऐलान
अलीगढ़ मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को मुआवजा मिले : चंद्रशेखर