मुंबई, 24 मई . टीवी का पसंदीदा डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ अपने पांचवें सीजन के साथ लौट रहा है. यह शो बच्चों की डांस प्रतिभा को मंच देता है. अब जब सीजन 5 की तैयारी शुरू हो गई है, तो दर्शकों के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है.
इस नए सीजन में 12 बच्चे बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे. इस शो की जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी होंगे.
बता दें कि शिल्पा और गीता पहले भी शो की जज रह चुकी हैं. वहीं, मर्जी इस शो में पहले कई बार गेस्ट के तौर पर शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस बार वह शो के नए जज बनकर आएंगे. शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी होंगे.
शो के बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, ”एक मां का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसका बच्चा दुनिया में नाम कमाए. मैं खुद एक मां हूं, इसलिए जानती हूं कि मां का अपने बच्चे के लिए कितना प्यार और सपोर्ट होता है. जज के तौर पर मैं ऐसे परफॉर्मेंस देखना पसंद करती हूं जो सीधा दिल को छू जाए.”
जज गीता कपूर ने कहा, ”इस नए सीजन में खास बात ये है कि मां और बच्चे के रिश्ते को बहुत खूबसूरती से दिखाया जाएगा. हर कंटेस्टेंट अपने डांस में नए-नए आइडियाज लेकर आएंगे. वह बिना डर के एक्सपेरिमेंट करेंगे और पूरी मेहनत से बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे. मैं इन सभी कंटेस्टेंट्स को पहले से ही दिल से शुभकामनाएं देती हूं.”
कोरियोग्राफर मर्जी ने कहा, ”मैं पहले भी ‘सुपर डांसर’ शो में गेस्ट बनकर आया हूं. जब भी मैं यहां आया हूं, हर बार बच्चों की काबिलियत, एनर्जी और जोश देखकर हैरान रह जाता हूं. कंटेस्टेंट्स के डांस देखकर मुझे वाकई बेहद खुशी होती है. पहली बार जज बनकर इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास और भावुक करने वाला अनुभव है.”
‘सुपर डांसर- सीजन 5’ जल्दी ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर शुरू होने वाला है. लेकिन अभी तक शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर वाली साड़ी पहन, तिरंगा लेकर देश को सलामी देंगी हजारों महिलाएं: सांसद
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता काे करें लाभान्वित: जिलाधिकारी
मां के शव को लेकर बेटों ने पैदल ही पार किया यमुना पुल
निगम और ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकाें से हटाया अतिक्रमण
सुदेश की छवि धूमिल करने के प्रयास में हैं विरोधी : देवशरण