लिवरपूल, 30 जुलाई . एवर्टन ने बायर्न म्यूनिख से एडम अज्नोउ का ट्रांसफर पूरा कर लिया है. 19 वर्षीय डिफेंडर ने जून 2029 के अंत तक ब्लूज के साथ चार साल का अनुबंध किया है. मोरक्को के एक सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अज्नोउ बार्सिलोना की प्रसिद्ध ला मासिया अकादमी के युवा खिलाड़ी हैं.
एडम ने जर्मनी में रहते हुए बुंडेसलीगा और चैंपियंस लीग में और फिर इस गर्मी में क्लब विश्व कप में भी हिस्सा लिया था.
एडम ने एवर्टन टीवी से कहा, “मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है. उन्होंने मुझे जो प्रोजेक्ट दिया है, वह वाकई बहुत अच्छा है. प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अच्छी लीग है, इसलिए मैं शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”
एवर्टन के मैनेजर डेविड मोयेस के साथ बातचीत के बाद एडम को तुरंत साइन करने के लिए मना लिया गया.
एडम ने बताया, “मोयेस ने मुझसे बात की, उन्होंने मुझे टीम के बारे में बताया मुझसे टीम की उम्मीदों का भी जिक्र किया. बातचीत के बाद मैंने तुरंत अनुबंध को फाइनल करने का निर्णय ले लिया.”
अपने शुरुआती करियर में अज्नोउ यूरोपीय फुटबॉल के शीर्ष स्तरों पर बहुमूल्य अनुभव प्राप्त कर चुके हैं.
एडम ने 2024/25 की दूसरी छमाही में ला लीगा में 13 मैच खेले, जिसमें कुल 10 शुरुआती मैच शामिल हैं.
मोयेस ने कहा, “हमें एडम को एवर्टन में लाकर खुशी हो रही है. वह एक युवा, प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिसमें अपार क्षमताएं हैं. लेफ्ट-बैक मिलना आसान नहीं है और हम एक युवा खिलाड़ी को लेकर आए हैं, जिसके बारे में हमें उम्मीद है कि वह एवर्टन में अपने समय के दौरान निखरेगा.”
–
पीएके/एबीएम
The post एवर्टन ने बायर्न म्यूनिख से एडम अज्नो को चार साल के अनुबंध पर साइन किया appeared first on indias news.
You may also like
Job News: जूनियर बेसिक टीचर के पद पर निकली बड़ी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग
राज कुंद्रा ने 'मेहर' में पगड़ी पहनने के अनुभव को बताया खास, कहा- 'हमेशा अपने बालों को ढककर रखूंगा'
पीएनबी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 49 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपए रहा