अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

Send Push

jaipur, 10 अक्टूबर . Rajasthan खुफिया विभाग ने Pakistan की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में अलवर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

आरोपी की पहचान अलवर जिले के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह के रूप में हुई है. उसके खिलाफ Governmentी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने Friday को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई है. अलवर छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान, अधिकारियों को मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जांच से पता चला है कि पिछले दो वर्षों से वह social media के माध्यम से Pakistanी खुफिया एजेंसी के संचालकों के संपर्क में था.

उन्होंने कहा कि सिंह को कथित तौर पर ईशा शर्मा नाम की एक महिला Pakistanी हैंडलर ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसने सहयोग के बदले में उसे पैसे की पेशकश की थी.

अधिकारी ने बताया कि उस पर अलवर के छावनी क्षेत्र और India के अन्य रणनीतिक स्थलों से संबंधित संवेदनशील जानकारी social media प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा करने का आरोप है.

अधिकारी ने आगे कहा कि jaipur स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र में विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा पूछताछ और उसके मोबाइल फोन की तकनीकी जांच के बाद अधिकारियों ने उसकी संलिप्तता की पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके खिलाफ jaipur के विशेष Police थाने में शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया.

अधिकारी ने बताया कि सीआईडी (इंटेलिजेंस) ने मंगत सिंह को गिरफ्तार किया.

इससे पहले, Rajasthan Police की सीआईडी (सुरक्षा) इंटेलिजेंस ने Tuesday को जैसलमेर से एक संदिग्ध Pakistanी जासूस महेंद्र प्रसाद (32) को गिरफ्तार किया. महेंद्र डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर थे और चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में काम करते थे.

Police के अनुसार, वह Pakistanी खुफिया एजेंट के संपर्क में था और India की रक्षा गतिविधियों की गोपनीय जानकारी लीक कर रहा था.

इसके अलावा, हाल ही में जैसलमेर में एक अन्य व्यक्ति, हनीफ खान, को भी Pakistan की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

सीआईडी के आईजी विष्णुकांत ने बताया कि हनीफ खान, जो जैसलमेर के बासनपीर जूनी का निवासी है, सेना की गोपनीय जानकारी पैसे के बदले Pakistanी एजेंसी को भेज रहा था.

विष्णुकांत ने कहा कि सीआईडी की इंटेलिजेंस टीम राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें