नई दिल्ली, 5 अप्रैल . दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रिंसेस पार्क में जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने से बातचीत में कहा, “मैंने आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्रिंसेस पार्क का दौरा किया. इस अवसर पर मैंने यहां लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकालने की कोशिश की. हर घर में नल की व्यवस्था की जा रही है और इसके अलावा क्षेत्र से संबंधित अन्य समस्याओं का भी तेजी के साथ समाधान होगा.”
प्रवेश वर्मा ने आयुष्मान योजना को लेकर कहा, “दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. आज केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो रहे हैं. इसके तहत अब दिल्ली के लाखों गरीब लोग आयुष्मान योजना के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है.”
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा में स्थित प्रिंसेस पार्क में 203 मकान हैं और मंत्री ने उन सभी 203 मकानों में पानी की टंकी लगाने का आश्वासन दिया है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
इसके अलावा मंत्री प्रवेश वर्मा ने रतन लाल सहदेव मार्ग पर 7.29 करोड़ रुपए की पुलिया परियोजना का शिलान्यास किया. 11 महीने में बनकर तैयार होने वाली इस परियोजना का उद्देश्य यातायात को आसान बनाना और यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को लाभ पहुंचाना है. इस अवसर पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की आधिकारिक तौर पर शुरुआत होने जा रही है, जो शहर की सबसे कमजोर आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी, जिससे इस योजना को लागू करने और सबसे गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए साझेदारी को मजबूत किया जाएगा.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
बाजार में आ गए नीले केले, लंबाई 7 इंच, टेस्ट वैनिला आइसक्रीम जैसा – Pics ⁃⁃
इन 17 OBC जातियों को SC लिस्ट में किया शामिल, सरकार ने लिया अहम निर्णय ⁃⁃
17 लाख देकर लाया दुल्हन, सुहागरात के बाद किया ऐसा कांड उड़ गए होश ⁃⁃
दुनिया की सबसे लंबी कार: अमेरिकन ड्रीम की अनोखी विशेषताएँ
40 साल से बिना कपड़ों के रह रहा है यह शख्स, जानिए इसकी चौंकाने वाली वजह ⁃⁃