Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश: जबलपुर में यूरिया-डीएपी की किल्लत से किसान परेशान, मटर की बुवाई पर संकट

Send Push

जबलपुर, 20 सितंबर . Madhya Pradesh के जबलपुर जिले के किसानों के लिए इन दिनों सबसे बड़ी समस्या यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत बन गई है. शहपुरा, चरगवां, बेलखेड़ा, नीमखेड़ा समेत कई क्षेत्रों के किसान पिछले कई दिनों से खाद की तलाश में हैं. मटर की बुवाई का समय होने के बावजूद खाद उपलब्ध न होने से किसान परेशान और नाराज हैं.

खाद वितरण के लिए जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर शहपुरा कृषि उपज मंडी परिसर और डबल लॉक सेंटर पर सुबह से ही किसानों की लंबी लाइनें लग जाती हैं. भूखे-प्यासे किसान घंटों तक इंतजार करते हैं, लेकिन खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती. स्थिति संभालने के लिए प्रशासन को Police बल भी तैनात करना पड़ा है.

किसान जितेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि हम रात 3 बजे से लाइन में लगे हैं. मुझे 180 नंबर का टोकन मिला है; सुबह से बिना कुछ खाए-पिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही. वहीं, एक अन्य किसान ने कहा कि डीएपी खाद लेने के लिए सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अब तक खाद नहीं मिली. यूरिया का स्टॉक गोदाम में है, फिर भी वितरण नहीं हो रहा.

एक और किसान ने बताया कि 22 अगस्त को मेरा टोकन कटा था, लेकिन एक महीने से खाद के लिए परेशान हूं. बार-बार लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है.

इस मामले में कृषि अधिकारी एसके परतेती ने बताया कि किसानों को टोकन के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है. जिन किसानों का नंबर पहले से दर्ज है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यूरिया की नई खेप Monday -Tuesday तक आने की संभावना है और जैसे-जैसे खाद उपलब्ध होगी, किसानों को वितरित कर दी जाएगी.

किसानों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार खाद की आपूर्ति की मांग उठाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. प्रशासन रोजाना पर्याप्त स्टॉक होने का दावा करता है, लेकिन जमीनी हकीकत में किसान घंटों लाइन लगाने के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं.

पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now