चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Oppo अपनी नई F31 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में Oppo F31, F31 Pro और F31 Pro+ मॉडल शामिल हो सकते हैं. खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है.
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि Oppo F31 सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं, Oppo F31 Pro की कीमत 30,000 रुपये से कम और F31 Pro+ की कीमत 35,000 रुपये से कम रहने की संभावना है.
लीक हुई इमेजेज से पता चलता है कि Oppo F31 में स्क्वायर-सर्कल शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है और यह ग्रे और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं, Oppo F31 Pro+ में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा और इसे व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है.
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. फ्रंट पैनल पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की संभावना है. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि ये फीचर्स तीनों मॉडलों में समान होंगे या नहीं.
परफॉर्मेंस के लिए Oppo F31 Pro+ में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, जबकि Oppo F31 Pro में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया जा सकता है. इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
हाल ही में कंपनी ने भारत में Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च किया था, जो Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0.2 पर चलता है. इसमें बिल्ट-इन सेंट्रीफ्युगल कूलिंग फैन भी दिया गया है, जो हीट को कंट्रोल करने में मदद करता है. संभावना है कि Oppo अपनी F31 सीरीज में भी यूजर्स को प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध कराएगा.
You may also like
ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
2000 साल में` पहली बार यहाँ मिला दुनिया के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन है बेहतर विकल्प?
चूहा हत्याकांड में` फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा
ट्रंप का पीएम मोदी को 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर' बताने के बाद दोनों देशों के कैसे होंगे रिश्ते?