पटना, 5 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर राज्य के डीजीपी विनय कुमार का बयान आया है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
उन्होंने शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “यह बेहद दुखद घटना है. मामले की जांच के लिए एसटीएफ की पूरी टीम को लगाया गया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. इससे पहले 2018 में हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी और उस मामले का भी सफलतापूर्वक खुलासा किया गया था. एक साल के अंदर चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. मौजूदा मामले में भी हत्या के पीछे संभावित मकसद को जानने की कोशिश की जा रही है.”
उन्होंने कहा, “अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही अपराधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. उम्मीद है कि इस मामले का खुलासा भी जल्द किया जाएगा.”
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने गोपाल खेमका के परिवार को मुहैया कराई गई सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “खेमका के बेटे की सुरक्षा में दो कर्मियों की तैनाती की गई है. गोपाल खेमका को भी पिछले कई साल से सुरक्षा दी जा रही थी, जो भुगतान के आधार पर थी. पिछले साल उन्होंने सुरक्षा वापस कर दी थी. दो सुरक्षाकर्मी परिवार को दिए गए हैं.”
उन्होंने बताया कि हत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. साथ ही परिवार के सदस्यों से भी पूछा जा रहा है कि क्या उन्हें कोई धमकी मिली थी या नहीं. हालांकि, पुलिस के पास ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिस वजह से उन्होंने पुलिस से दोबारा सुरक्षा भी नहीं मांगी.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण