बता दे यह पूरा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है,जहां रोजी परवीन 12 साल पहले हिंदू लड़का मतेंश कुमार को पाने के लिए मुस्लिम से हिंदू बन गई। लेकिन अब मंतेश के घर वाले अपनाने को तैयार नहीं हैं और इनके पति को छिपा दिया गया है। उसकी दूसरी शादी की तैयारी भी चल रही है।
रोजी परवीन ने कहा, ‘पुलिस के पास जाने से पहले मैं अपने पति के घर गई थी, लेकिन उसकी मां और परिवार वाले मुझे रखने को तैयार नहीं हुए। मैंने पहले मंतेश से कोर्ट मैरिज की, उसके बाद मंदिर में पूजा-पाठ के बाद शादी भी की।’
‘मैं पिछले 12 साल से हर करवा चौथ पर मंतेश के लिए व्रत भी रखती हूं। मेरे पास सारे सबूत हैं, लेकिन फिर भी मंतेश के घर वाले मुझे रखने को तैयार नहीं हैं।’
‘मैं 2012 में दरोगा की तैयारी कर रही थी। 7 अक्टूबर 2012 को मेरे चाचा की शादी थी। मंतेश मेरे मामा का दोस्त है। इस वजह से वो मेरे चाचा की शादी में आया था। शादी में हमारी थोड़ी बहुत बातचीत हुई। इसके बाद हमने एक दूसरे का नंबर लिया।’
‘उसने मुझे प्रपोज किया, लेकिन लड़के के हिंदू होने की वजह से मैं अक्सर पीछे हट जाती थी। मैं खुद मुस्लिम थी। जब मैं पीछे हटती थी, तो वो फोन कर हाथ की न||स काटने की ध|म|की देता था। हमारी बात शुरू हुई। उसने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब छोड़ कर भाग गया।’
You may also like
'केसरी: चैप्टर 2' में बेटी अनन्या पांडे की एक्टिंग से गदगद चंकी पांडे, बोले- मुझे आप पर गर्व है
बहराइच: प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीड़ित की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम की संघर्ष और स्टीफी का दिल तोड़ने वाला सच
Trump Softens Stance on Ukraine, Says Zelensky Not Responsible for War
सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग जारी