करनाल; हरियाणा के करनाल में कोहरा कहर जारी है। भीषण कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे में कई वाहन आपस में टकरा गए। एक के बाद एक वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए। इससे पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि भीषण कोहरे की वजह से 10 वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिव वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस क्रेन के जरिए वाहनों को अलग करने में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाइवे झंझाडी फ्लाईओवर पर हुआ। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। इसी वजह से करनाल नेशनल हाइवे पर एक-एक कर 8-10 वाहन आपस में टकरा गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की। इस घटना के बाद नेशनल हाइवे में जाम लग गया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
जानिए कैसे हुआ हादसा दरअसल, उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। इससे विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य हो गई है। करनाल हाइवे पर भी यह हाल है। कहा जा राह है कि एक वाहन ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चलने वाले वाहनों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। फिर एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए। सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि वाहन जरूर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार घने कोहरे हादसे की खबर सामने आई थी। उजीना टोल के पास सवारी से भरी बस एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई थी। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई थी। इसमें करीब 35 लोग घायल हो गए थे। 5 की हालत गंभीर थी। वहीं नगीना थाना क्षेत्र में उमरी गांव के पास गुड़गांव से अलवर की ओर जाने वाली 7 से 10 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं थी। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था। चालक अपने वाहनों को छोड़कर जान बचाने के लिए भागते नजर आए थे।
You may also like
जानें मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन
मुजफ्फरनगर: युवक ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पुलिस ने तुरंत लिया हिरासत में | मेरठ का बदमाश मुठभेड़ में घायल
सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम!जैसलमेर-बाड़मेर बॉर्डर पर सेना ने मार गिराया संदिग्ध ड्रोन, गांवों में रातभर ब्लैकआउट
पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
विराट कोहली कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार, बीसीसीआई ने किया पुनर्विचार का आग्रह- सूत्र