नौकरी करके कुछ बनने की चाह में रईसजादों के चंगुल में फंसी तीनों सहेलियों ने मंगलवार को पुलिस को एक पेन ड्राइव सौंपी है, जिसमें उनके यौन शोषण के सुबूत हैं। तीनों का आरोप है कि आरोपी उन्हें जबरन बीयर, सिगरेट पीने के लिए मजबूर करते थे।
निर्वस्त्र करके डांस कराते थे। नशे में होने पर दुष्कर्म करते थे। वीडियो वायरल करने, जान से मारने की धमकी और गालियां देते थे। इनका शिकार और भी लड़कियां हो चुकी हैं, लेकिन वह बदनामी के डर से सामने नहीं आ रही हैं। उधर, मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगा है। आरोप है कि पुलिस दो दिन से घटना पर पर्दा डाल रही है। अब तक तीनों युवतियों का मेडिकल परीक्षण नहीं कराने से भी सवाल उठ रहे हैं। मेडिकल नहीं होने से अदालत में युवतियों के बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। मामले की विवेचना सीओ सिटी कर रहे हैं।
बता दें कि शहर कोतवाली में रात अलग-अलग तीन मोहल्लों की रहने वाली तीन युवतियों ने तीन कारोबारी व ठेकेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीनों सहेलियों का आरोप था कि शहर के कारोबारी आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल ने उनके साथ न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी खींच ली। जब उन्होंने नौकरी लगवाने की बात कही तो रईसजादों ने उनकी वीडियो और फोटो को इंटरनेट पर प्रचलित करने की धमकी देकर उनका शोषण किया।
युवतियों को दो माह बाद ही लग गया था कि उनका शोषण किया जा रहा शहर के रईसजादों के चंगुल में फंसने वाली तीनों युवतियां इंटर कॉलेज के समय से सहेलियां हैं। एक अनुसूचित जाति की है तो दो मुस्लिम समुदाय से हैं। तीनों सहेलियों का कहना है कि वह अलीगंज के रहने वाले नवीन कुमार के जरिए आरोपी रईसजादों के चक्कर में आ गई थीं। तीनों रईसजादे नौकरी देने व दिलाने के नाम पर छह माह से उनका शारीरिक शोषण कर रहे हैं।
युवतियों के मुताबिक, जब दो माह बीत गए तो उन्हें एहसास हुआ कि तीनों आरोपी उनका सिर्फ शारीरिक शोषण कर रहे हैं। तब उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरू की, लेकिन तीनों ने मीठी-मीठी बातें करके उनके आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर कहा कि अगर आप लोग बुलाने पर नहीं आएंगी तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। युवतियों का कहना है कि उसने यह बातें नवीन कुमार को भी बताईं, लेकिन उसने कोई सहयोग नहीं किया। युवतियों ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि इंटरनेट पर वीडियो वायरल करने की धमकी से तीनों बुरी तरह से डर गई थीं। यह भी लिखा है कि उनकी सहेली जोकि अनुसूचित जाति की है, उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते थे। गालियां देते थे।
You may also like
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ㆁ
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ㆁ
खुद को रातभर भूखा रखते थे ओरी, रात का उलट देते थे खाना, बोले- कोई भी टीवी पर मोटा लड़का नहीं देखना चाहता
RJ महवाश ने जीवन के लिए दी महत्वपूर्ण सलाह, Yuzvendra Chahal के साथ बढ़ी चर्चा
पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी डॉक्टर ने लिया खौफनाक फैसला, इंजेक्शन से लिखी दर्दनाक कहानी ㆁ