इंदौर/भरतपुर. प्रेम को न तो सीमाओं में बांधा जा सकता है और न ही यह समाज के बनाए नियमों को मानता है। ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए अपनी पहचान ही बदल दी। यह कहानी सविता और पूजा की है, जिनकी दोस्ती प्रेम में बदल गई और समाज की बंदिशों को तोड़कर उन्होंने एक नया जीवन शुरू किया। इश्क की खातिर लड़की ने मध्य प्रदेश के इंदौर में जेंडर बदलवाया था। बता दें कि दोनों लड़कियां राजस्थान की रहने वाली हैं।
जयपुर की कोचिंग में हुआ इश्क और फिर… भरतपुर की रहने वाली 31 वर्षीय सविता ने जयपुर में एसएससी की कोचिंग के दौरान पूजा से दोस्ती की। पूजा, जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में अपने पिता रमेश के साथ रहती थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन समाज और परिवार के डर ने उन्हें साथ रहने से रोका।
सविता से ललित बनकर किया विवाह सविता ने प्यार को पाने के लिए साहसिक कदम उठाया और 31 मई 2022 को इंदौर में जेंडर बदलवा लिया। वह सविता से “ललित” बन गई। इसके बाद नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान में ललित और पूजा ने शादी कर ली। सविता के ललित बनने के बारे में इन दोनों के अलावा और किसी को जानकारी नहीं थी।
दोनों ने परिवार के लिए रच दी फिल्मी कहानी पूजा ने अपने परिवार से इस रिश्ते को छुपाए रखा। इस बीच, पूजा के परिवार ने उसकी शादी एक युवक से तय कर दी। शादी से बचने के लिए पूजा ने परिवार को बीएड करने की बात कहकर भरतपुर जाने का बहाना बनाया। 10 2025 को पूजा ने भरतपुर पहुंचकर अपना मोबाइल बंद कर दिया।
ललति और पूजा पति-पत्नी बनकर मथुरा में रह रहे थे… जब पूजा के परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की और सफलता नहीं मिली, तो 14 को जयपुर के सांगानेर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पूजा की लोकेशन ट्रैक कर मथुरा के महावन में दोनों को ढूंढ निकाला। पूछताछ में ललित ने बताया कि वे फार्मेसी कॉलेज में नौकरी करता है और पूजा उसकी पत्नी के रूप में रह रही है।
अब पति और पत्नी दोनों परेशान पूजा ने पुलिस के सामने स्पष्ट किया कि वह ललित के साथ रहना चाहती है। दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी। हालांकि अब पति और पत्नी दोनों परेशान है क्योंकि जो काम गुपचुप तरीके से किया गया था और इसके बारे में चुनिंदा लोगों को ही जानकारी थी, वह अब सबके सामने आ गया है। सविता से ललित बना शख्स सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। दंपति अब मथुरा छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं।
You may also like
पढ़ाई हो या करना हो काम, इन टॉप Laptop Study Table को कर सकते हैं इस्तेमाल, Amazon Deals में मिल रही है तगड़ी छूट
पहले बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क.. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का ◦◦
ममता बनर्जी के 'वक्फ कानून' को लागू नहीं करने के ऐलान पर भड़की भाजपा, कहा- वे वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही हैं
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 10: Claim Skins, Weapons & More Today
'पीरियड से गुजर रही सिंगल मां के साथ रात बिताने को तैयार हूं', कांग्रेस नेता के बयान पर हंगामा….