नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हम माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाजियों का काम पटानावीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के दौरान 20 या 40 दिनों का जो सफर है, वो काफी लंबा है। इसमें बिना मर्दों के जाना बिना बिल्कुल जायज नहीं है। बगैर मरहम के औरत अगर जाती है, तो बहुत दिक्कत है। मर्द और औरत जहां इक्कठा होंगे वो एक दूसरे के लिए आकर्षित होंगे। आप हज पर जा रहे हो या मूवी देखने जा रहे हो, मर्द और औरत एक दूसरे के करीब आने की कोशिश करेंगे।
अल्लाह ने रखा है ठरकवीडियो में मौलाना आगे कह रहा है कि अगर कोई जवान खातून हज में बिना पुरुष के चली गई तो हाजियों के पास उसे पटाने का बहुत मौका मिलता है। उनको पता होता है कि उनके पीछे कोई मर्द नहीं होता है। ऐसे में हाजी महिलाओं का खिदमत करना शुरू कर देंगे। कोई भी खूबसूरत औरत इन्हें नजर आती हैं तो खिदमत करना शुरू कर देते हैं। ठरक मर्दों में अल्लाह ने भर रखा है। अल्लाह को खुश करने के लिए मुस्लिम औरतों को पटाते हैं। हज पर हो या नमाज पढ़ने से ठरक कम नहीं होगा। इन सबसे मर्दाना ताकत कम नहीं होता है।
You may also like
7 दिन में पेट की चर्बी और मोटापा गायब करें, ये घरेलू नुस्खे बदल देंगे आपकी सेहत!
पहलगाम हमला: चीन किस हद तक दे सकता है पाकिस्तान का साथ
बालों को हमेशा के लिए काला और चमकदार बनाएं, ये घरेलू नुस्खे हैं गेम-चेंजर!
7 दिन तक रात को गुड़ खाएं, फिर देखें गजब का बदलाव!
बिना हेलमेट स्कूटी वाले को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा तो काट लिया उसका हाथ, हुआ अरेस्ट 〥