Himachali Khabar
सिरसा जिला की रानियां थाना पुलिस ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एस.बी.आई.बैंक जीवन नगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी को बैंक में एफडी करने के नाम पर 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है ।
रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अजय पुत्र रिछपाल निवासी गांव बणी जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि गांव बणी निवासी राजेश कुमार पुत्र संदीप कुमार तहसील रानियां जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव का अजय कुमार एस.बी आई बैंक जीवन नगर में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त है ।
रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति राजेश कुमार 18 अक्तूबर 2023 को एस.बी आई बैंक जीवन नगर में एफडी करवाने के लिए गया था । इसी दौरान अजय कुमार सफाई कर्मचारी बैंक में मिला और पीड़ित व्यक्ति से 25 हजार रूपए लेकर कहा कि आपकी एफडी हो गई है । रानियां थाना ने बताया कि एफडी होने के बाद पीड़ित व्यक्ति घर चला गया और शाम के समय अजय कुमार ने पीड़ित व्यक्ति को फोन किया कि आपकी एफडी दोबारा करनी पड़ेगी पैसे आपके खाते में वापस आ गए हैं, आप हमें ओटीपी नंबर बता दें । थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के मोबाइल पर जैसे ही ओटीपी आया उसने अजय कुमार को अपना ओटीपी बता दिया उसके बाद अजय कुमार ने 25 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए ।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने यूनो एप के जरिए अपने खाते की बैंक डिटेल चैक की तो उसकी बैंक में एफडी थी और न ही अकाउंट में पैसे थे । इस तरह से पीड़ित व्यक्ति को एहसास हुआ की धोखाधड़ी का शिकार हो गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रानियां थाना में धोखाधड़ी का उपयोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान आरोपी को जीवन नगर क्षेत्र से काबू कर पूछताछ की गई और पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर धोखाधड़ी की राशि बरामद की गई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ जारी है, और पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
जनसुराज ने दी भाजपा को चुनौती, कहा – हिम्मत है तो घोषणा करें कि सरकार बनने पर नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री
Jaat और Sikandar का बॉक्स ऑफिस मुकाबला: पहले 6 दिनों की तुलना
मुंडन की परंपरा: अंतिम संस्कार के बाद क्यों किया जाता है?
मैक्सवेल को कैरम बॉल से चकमा, इंग्लिस को भी किया जबरदस्त क्लीन बोल्ड—वरुण का जलवा देखें; VIDEO
एलर्जी चाहे नाक की हो या फिर त्वचा की सभी तरह की एलर्जी के लिए कारगर घरेलु उपाय