Next Story
Newszop

तुष्टिकरण वाली सियासत खत्म! नए वक्फ पर खुश हुए लोग, सर्वे में विपक्ष को अच्छे से सुना दिया..

Send Push

नई दिल्ली। देश में इस वक्त नए वक्फ कानून को लेकर सियासत खत्म गर्म है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 अप्रैल-गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस दौरान कहा कि व्यापक चर्चा के बाद तैयार हुए इस बिल को जेपीसी के पास भेज गया था। जेपीसी ने वक्फ बिल को लेकर जितना काम किया है, उतना काम कभी किसी कमेटी ने नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार देर रात 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद यह बिल लोकसभा से पारित हुआ था।

इस बीच iTV नेटवर्क ने नए वक्फ को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- क्या नया वक्फ मुस्लिमों के हित में है?

हां- 58%
नहीं- 41%
कह नहीं सकते- 1%

2- अगर नए वक्फ से गरीब मुसलमानों को फायदा, तो विपक्ष को नुकसान कैसे?

तुष्टिकरण की सियासत खत्म होगी- 20%
धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग पाएंगे- 54%
कह नहीं सकते- 26%

3- पुराने वक्फ का चैप्टर क्लोज क्या तुष्टिकरण पर चोट है?

हां- 62%
नहीं- 36%
कह नहीं सकते- 2%

4- नए वक्फ कानून को लेकर विपक्ष कोर्ट जाने की तैयारी में है, क्या होगा?

नया वक्फ लटक सकता है- 30%
नया वक्फ नहीं लटकेगा- 59%
कह नहीं सकते- 11%

यह भी पढ़ें-
Loving Newspoint? Download the app now