Tesla Optimus Robot Learns Kung Fu: एलन मस्क ने Tesla Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट का नया वीडियो शेयर किया है जिसमें यह रोबोट Kung Fu सीखता और सेल्फ-डिफेंस की तकनीकें दिखाता नजर आ रहा है. वीडियो में Optimus बिना नकल किए हर अटैक का जवाब देता है. कंपनी का यह एडवांस्ड रोबोट 2026 में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत करीब 18,999 अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.86 लाख रुपये) बताई जा रही है.
Tesla Optimus का हैरतअंगेज वीडियोने सोशल मीडिया पर Tesla Optimus का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें Optimus को एक ट्रेनर के साथ Kung Fu सीखते देखा जा सकता है. खास बात यह रही कि रोबोट केवल कॉपी नहीं करता, बल्कि हर मूव का सही काउंटर भी करता है. यह वीडियो दिखाता है कि Optimus कितनी तेजी से नई स्किल्स सीख सकता है. इस पोस्ट में मस्क ने बताया है कि यह सब एआई का कमाल है.
सेल्फ-डिफेंस और स्मार्ट फीचर्सTesla Optimus को ऐसे स्किल्स सिखाए जा रहे हैं जो भविष्य में उसके मालिकों की मदद कर सकें. Kung Fu जैसी मार्शल आर्ट्स तकनीकें रोबोट को सेल्फ-डिफेंस और प्रोटेक्शन के लिए सक्षम बनाती हैं. यह AI-संचालित रोबोट इंसानी मूवमेंट को समझकर रियल-टाइम में प्रतिक्रिया देता है.
कब होगा लॉन्चTesla Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट को 2026 तक मार्केट में लाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 18,999 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 16.86 लाख रुपये हो सकती है. यह रोबोट घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के कामों में उपयोगी साबित हो सकता है.
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश