महाराष्ट्र के बदलापुर में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने पुलिस को झूठी कहानी बताई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दोस्त ने दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। बार-बार ऐसा होने पर पत्नी ने इसकी जानकारी अपने पति को दे दी। इसके बाद पति ने अपने दोस्त के सिर पर हथौड़े से हमला करके उसकी हत्या कर दी और बाथरूम में गिरकर उसकी मौत होने का नाटक रचा। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पूरी वारदात का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बदलापुर के शिरगांव इलाके में रहने वाला एक शख्स और सुशांत अच्छे दोस्त थे। लेकिन सुशांत ने अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो सुशांत ने पति को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी उसने कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बार-बार ऐसा करने से परेशान होकर पीड़िता पत्नी ने हिम्मत करके अपने पति को सुशांत की करतूत के बारे में बता दिया। इसके बाद पति ने 10 को सुशांत को घर बुलाया।
दोनों ने दोपहर में घर पर बैठकर शराब पी। उस रात सुशांत, पीड़िता के घर पर ही रुका था। वहीं सुबह-सुबह पीड़िता के पति ने सुशांत के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने पुलिस को झूठी कहानी बताई कि अत्यधिक शराब पीने के कारण सुशांत बाथरूम में गिर गया और उसकी मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में अचानक हुई मौत का मामला दर्ज किया, लेकिन जब सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पोल खुल गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि सुशांत की मौत सिर पर किसी भारी चीज से वार करने की वजह से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया कि उसने ही सुशांत की हत्या की है। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की वजह से गुस्से में आकर उसने सुशांत की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
मौत को मात देता है भोलेनाथ का ये मंत्र, महाशिवरात्रि पर जपें शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र..! 〥
SRH vs DC Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
Delhi Capitals Meme: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट, सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम बन रहे
बीयर की बोतलों से बना अनोखा मंदिर, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है