Sana Mir: पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के रिश्ते दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद देखने को मिला. भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया, वहीं इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सारी हदें पार कर दिया और मैदान पर राफेल गिराने का इशारा किया.
वहीं भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, वहीं अब बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि विश्व कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी महिला खिलाड़ियों के साथ कोई हैंडसेक नही करेंगी. इसी बीच पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर (Sana Mir) ने विवादित बयान दिया है.
Sana Mir ने कश्मीर पर दिया विवादित बयानपाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर (Sana Mir) कमेंट्री कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज को ‘पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर’ के बजाय ‘आजाद कश्मीर’ से बताया था.
सना मीर ने ये गलती जानबूझकर किया था, पहले उन्होंने नतालिया परवेज को लेकर “कश्मीर” से आती हैं, फिर उन्होंने खुद को सुधारते हुए “आजाद कश्मीर” जबकि उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर कहना था. हालांकि उन्होंने इस दौरान आजाद कश्मीर की बात कही. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना हुई और उन पर बैन लगाने की मांग आईसीसी से तेज हुई.
सना मीर (Sana Mir) ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कमेंट्री के दौरान नतालिया परवेज की तारीफ करते हुए कहा कि
Sana Mir ने दिया सफाई, लेकिन नही मांगी माफी“एक बहुत ही युवा टीम की कप्तानी कर रही हैं. हां, उन्होंने क्वालीफायर जीता है, लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी नए हैं. नतालिया, जो कश्मीर- आजाद कश्मीर- से आती हैं, लाहौर में बहुत क्रिकेट खेलती हैं. उन्हें अपना ज्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए वहां लाहौर आना पड़ता है.”
सना मीर ने इस दौरान इस विवाद पर अपनी सफाई जरुर दी है, लेकिन उन्होंने अपने कृत पर माफ़ी नही मांगी है. उन्होंने अपने सफाई में वेबसाइट का भी सहारा लिया है. अपने सोशल मीडिया पर सना मीर ने सफाई देते हुए कहा कि
“वह पाकिस्तान की क्रिकेटर के सामने आने वाली चुनौतियों को बताना चाहती थीं और उनकी प्रेरणादायक यात्रा के बारे में बात करना चाहती थीं. यह उस कहानी का हिस्सा है, जो हम कमेंटेटर के रूप में करते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं. मैंने आज अन्य क्षेत्रों से आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया. कृपया इसका राजनीतिकरण न करें. वर्ल्ड फीड पर एक कमेंटेटर के रूप में हमें खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना होता है. साहस और दृढ़ता की प्रेरणादायक कहानियों को उजागर करना होता है. मेरे दिल में कोई दुर्भावना या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है.”
It's unfortunate how things are being blown out of proportion and people in sports are being subjected to unnecessary pressure. It is sad that this requires an explanation at public level.
— Sana Mir ثناء میر (@mir_sana05) October 2, 2025
My comment about a Pakistan player's hometown was only meant to highlight the challenges… pic.twitter.com/G722fLj17C
सना मीर ने ESPN क्रिक इंफो का हवाला देते हुए कहा कि
”मुझे पता है कि उन्होंने इसे अब तक बदल दिया है, लेकिन मैं इसी का जिक्र कर रही थी.”
You may also like
शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार
भारत के निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
समाहरणालय में सुरक्षा के लिए लगाएं सीसीटीवी कैमरे : उपायुक्त
मप्र के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें सभी विवरण