Windows 11 25H2 Update: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के नए 25H2 अपडेट को जारी कर दिया है. इस अपडेट में कुछ मजेदार फीचर्स को जोड़ा गया है, जो आपके लिए काफी काम के हो सकते हैं. ये फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को पहले से कहीं बेहतर बना देते हैं. नया अपडेट AI इंटीग्रेशन, डिजाइन बदलाव और सिस्टम रिकवरी जैसे कई उपयोगी बदलाव लेकर आया है. Windows 11 का 25H2 अपडेट अब Start Menu से लेकर Photos App तक को नया रूप देता है. इसके साथ ही सिस्टम अब खुद अपनी खराबी को भी ठीक कर सकता है. चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में…
1. Start Menu हुआ पूरी तरह नयाWindows 11 का Start Menu अब ज्यादा पर्सनल और कस्टमाइजेबल बन गया है. यूजर्स अब ऐप्स को कैटेगरी, अल्फाबेटिक या क्लासिक ग्रिड फॉर्म में देख सकते हैं. सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप Recommended सेक्शन को हटा सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से मेन्यू को कस्टमाइज कर सकते हैं. साथ ही नया फोन लिंक पैनल अब स्टार्ट मेन्यू के बगल में दिखेगा, जिससे आप अपने फोन की फोटो, मैसेज और नोटिफिकेशन सीधे एक्सेस कर पाएंगे.
2. अब बैटरी की पूरी जानकारी एक नजर मेंविंडोज 11 में अब बैटरी का आइकन कलर कोड और परसेंटेज दोनों दिखाता है. ग्रीन कलर चार्जिंग को, येलो बैटरी सेवर मोड को और रेड लो बैटरी को दर्शाता है. यह बदलाव लैपटॉप यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है क्योंकि अब उन्हें बैटरी की जानकारी देखने के लिए माउस होवर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
3. राइट-क्लिक से ही फोटो एडिटिंगफाइल एक्सप्लोरर में अब राइट-क्लिक करने पर AI-बेस्ड एडिटिंग ऑप्शन मिलते हैं जैसे ब्लर बैकग्राउंड, इरेज ऑब्जेक्ट और रिमूव बैकग्राउंड. अब आपको पैंट या फोटोज एप खोले बिना ही बेसिक एडिटिंग करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही Bing Visual Search भी सीधे एक्सप्लोरर से चलाया जा सकता है.
4. Photos App बनी मोबाइल जैसी पावरफुलविंडोज फोटो ऐप अब मोबाइल फोटो एडिटिंग ऐप्स को टक्कर देती है. इसमें AI आधारित फीचर्स शामिल हैं, जिनसे आप बैकग्राउंड रिमूव, कलर बदलना, ऑब्जेक्ट ट्रांसफॉर्म और ब्लर इफेक्ट लगा सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट डिजाइनर ऐप से इंटीग्रेशन के जरिए यूजर्स स्टिकर और क्रिएटिव एडिट भी कर सकते हैं.
5. वॉयस टाइपिंग अब बोले और खुद सुधारेविंडोज 11 के Voice Access में अब Fluid Dictation फीचर जुड़ गया है. यह फीचर आपके बोले गए वाक्य से उम, आह जैसे शब्द हटाता है और अपने आप ग्रामर और पंक्चुएशन सुधार देता है. आप Open Work Email जैसे वॉइस कमांड से ऐप्स भी खोल सकते हैं. अब यह मल्टी-मॉनिटर सेटअप पर भी काम करता है.
6. प्राइवेसी पर मिला ज्यादा कंट्रोलWindows 11 में अब यूजर यह देख सकता है कि कौन-सी ऐप्स ने हाल में AI मॉडल या डिवाइस सेंसर (कैमरा, माइक आदि) का इस्तेमाल किया है. आप चाहें तो इनकी एक्सेस को रिवोक भी कर सकते हैं. Windows Hello का इंटरफेस भी नया है जो लॉगिन के दौरान साफ और फास्ट प्रम्प्ट दिखाता है.
7. सिस्टम खुद करेगा खुद की मरम्मतसबसे बड़ा बदलाव Quick Machine Recovery फीचर है. अगर सिस्टम क्रैश होता है या ब्लू स्क्रीन आती है, तो Windows अब खुद रिकवरी मोड में जाकर फिक्स डाउनलोड कर सकता है और उसे लागू कर देता है. इससे मैनुअल ट्रबलशूटिंग की जरूरत नहीं रहेगी और सिस्टम की भरोसेमंदता बढ़ेगी.
You may also like

मोदी का यमुना से कोई लेना-देना नहीं है, छठ पूजा को लेकर राहुल गांधी ने ऐसे साधा निशाना

अमरोहा: गंगा मेले में ड्यूटी से गायब चार दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित, 27 अन्य अफसरों को कारण बताओ नोटिस

Bihar Election 2025: महात्मा गांधी के परपोते ने किया कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार का किया समर्थन

जेएनयूएसयू चुनाव: एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी, लेफ्ट की नाकामी पर हमला

गाजियाबाद में BJP पार्षद शीतल चौधरी पर फायरिंग, कार पर गोली चलाकर भागे बाइक सवार, हमलावरों को तलाश रही पुलिस




